PATNA : घर में सो रही महिला की हत्या, पुलिस बोली- मामला संदेहास्पद
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/11/news-alert-copy-1.jpg)
पटना। पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में घर में सो रही एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रामबाबू राय की पत्नी चंद्रावती देवी (52 वर्ष) गुरुवार देर रात अपने कमरे में सो रही थी। इसी बीच अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का कहना है कि रोज की तरह गुरुवार रात को भी चंद्रावती देवी अपने कमरे में सो रही थी। उनके कमरे में दरवाजा नहीं लगा है। शुक्रवार अहले सुबह जब घर के सदस्य उठे तो वह सोयी हुई ही थी। आवाज देने पर भी जब वह नहीं उठी, पास जाकर नींद से जगाने की कोशिश की तो वह मृत पड़ी थी। गले पर निशान था। घर के लोगों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर उनकी गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)