फतुहा : ग्रामीणों को पोषण व कुपोषण के बारे में जागरुक करने को परामर्श केंद्र का शुभारंभ
फतुहा। शनिवार को समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। परामर्श केंद्र का शुभारंभ फतुहा-दनियावां प्रखंड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। केन्द्र का उद्घाटन बीडीओ मृत्युंजय कुमार व दनियावां बीडीओ पंकज कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान सीडीपीओ जया मिश्रा ने बताया कि पोषण परामर्श केंद्र से लोगों को पोषण से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके लिए बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे पोषण रथ को दोनों प्रखंड के सभी पंचायत में घुमाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को पोषण व कुपोषण से होने वाले रोगों के बारे में जागरुक किया जा सके। इस मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार व दनियावां बीडीओ पंकज कुमार के द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर पंचायतों के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर चिकित्सक डॉ. राज कुमार, मनरेगा पदाधिकारी कुमारी सरला के साथ-साथ पर्यवेक्षिका अनुराधा सिंह, बेबी कुमारी, आरती कुमारी व नीलू सिन्हा भी मौजूद थी।