गोपालगंज: बैठक में आशा कार्यकर्ता नहीं दिखीं मास्क पहने
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ प्रखंड अंतर्गत कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं की बैठक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद नाजमी ने किया। बैठक में आशा दिवस मनाते हुए वर्ष 2019 में हुए टीकाकरण की समीक्षा की गई। समीक्षा करने के बाद टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग सहित अन्य जानकारी आशा कार्यकर्ताओं को दी गयी। आशा दिवस की बैठक में एक भी आशा कार्यकर्ता मास्क का प्रयोग करते हुए नहीं देखी गयी, जबकि कोरोना से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग आवश्यक है। जहां दो से अधिक लोग एक जगह एकत्रित हो, वहां मास्क का प्रयोग अति आवश्यक है।
12 महिलाओं का हुआ सफल बन्ध्याकरण
गोपालगंज। जिले के मांझागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में 12 महिलाओं का सफल बन्ध्याकरण डॉ. विजय पासवान ने किया। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद नाजमी ने बताया कि बन्ध्याकरण कराने वाली महिला को नि:शुल्क दवा देने के साथ प्रोत्साहन राशि के रूप में दो-दो हजार रुपया लाभुक के खाता में भेजा जाएगा तथा इस कार्य में योगदान करने वाले उत्प्रेणक को प्रत्येक बन्ध्याकरण पर तीन सौ रुपया की दर से खाता के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।