गोपालगंज :फार्च्यूनर गाड़ी ने स्कूली छात्र को मारी टक्कर, स्थिति नाजुक, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज। गोपालगंज जिला के फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी थाना के अंतर्गत रामपुर गांव के समीप हथुआ शाखा नहर पथ पर गुरुवार को एक साइकिल सवार स्कूली छात्र को तेज गति से जा रहा एक फार्च्यूनर गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार डाला। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल स्कूली छात्र क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी लालबहादुर भगत का 15 वर्षीय बेटा नीतीश कुमार है। जो बथुआ बाजार से साइकिल पर सवार होकर अपने गांव जगदीशपुर स्थित अपने घर जा रहा था। वह राजकीय मध्य विद्यालय भगवानपुर के 6वें वर्ग का छात्र है। घटना की सूचना मिलते ही श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआई पंकज कुमार, फुलवरिया थाने में पदस्थापित मंसूर आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां गंभीर रुप से घायल छात्र को बथुआ बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में दाखिल कराया। जहां नीतीश की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना के तुरंत बाद गाड़ी चालक फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार बथुआ बाजार स्थित संचालित एक मॉल के मालिक अपने परिवार के साथ मीरगंज से माडीपुर के रास्ते गंडक नहर रोड से गोपालपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच चालक ने अपना नियंत्रण खोते हुए स्कूली छात्र को रौंद दिया। साथ ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने फार्च्यूनर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने लायीं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।