गणतंत्र दिवस समारोह : राज्यपाल फागू चौहान 9 बजे करेंगे झंडोतोलन, आम लोग ONLINE देंखे मुख्य समारोह
पटना। गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह राजधानी पटना के गांधी मैदान में होगा। मुख्य गेट एक नंबर से राज्यपाल और मुख्यमंत्री प्रवेश करेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। गांधी मैदान के पांच नंबर गेट पर परेड में भाग लेने वाले पुलिसकर्मी तथा झांकियां आएंगी। नौ नंबर गेट पत्रकारों के लिए खुला रहेगा जबकि दस नंबर गेट से जिनके पास प्रवेश पास होगा वे जा सकेंगे। लोगों को सुबह साढे आठ बजे तक प्रवेश करने को कहा गया है। दस विभागों की झांकियां निकलेंगी। वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस पर सरकारी भवनें रंगीन रोशनी से नहा उठी है। कार्यक्रम की तैयारी शिक्षण संस्थानों में भी की गई है। हालांकि, कोरोना काल के चलते ज्यादातर संस्थानों ने रंगारंग कार्यक्रम से दूरी बनाई है।
बता दें मंगलवार सुबह नौ बजे राज्यपाल फागू चौहान झंडा फहराएंगे। एनसीसी, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की 17 टुकड़ियों परेड में भाग लेंगी। परेड में जो कंपनियां भाग लेंगी, उसमें सशस्त्र सैन्य बल, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसटीएफ, बीएमपी-1, बीएमपी महिला, जिला सशस्त्र बल, होमगार्ड शहरी, एनसीसी, आर्मी, एनसीसी, एयरफोर्स, एनसीसी नेवी, श्वान दस्ता, फायर ब्रिगेड शामिल है। परेड का नेतृत्व मेजर साहिल मसंद करेंगे।
कोरोना संक्रमण को लेकर आमलोग के गांधी मैदान में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। जिसके पास जाने के लिए पास होगा, वहीं गांधी मैदान में प्रवेश कर पाएंगे। ऐसे में आम लोग मुख्य समारोह आनलाइन यू ट्यूब और आईपीआरडी फेसबुक पेज पर देख सकते हैं।
कार्यक्रम का विवरण
8.45 बजे गांधी मैदान में सीएम का आगमन
8.47 बजे राज्यपाल का आगमन
8.49 बजे डीजीपी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा राज्यपाल को मंच तक ले जाएंगे।
8.51 बजे राष्ट्रीय सलामी
8.52 बजे राज्यपाल द्वारा कमांडर के साथ खुली जीप में परेड का निरीक्षण
9.00 बजे राज्यपाल द्वारा झंडोतोलन एवं राष्ट्रीय ध्वज की सलामी
9.19 बजे राज्यपाल द्वारा नगद पुरस्कार एवं शौर्य एवं प्रशंसा पत्र का वितरण
9.35 बजे राज्यपाल का अभिभाषण
9.47 बजे परेड का समापन
9.47 बजे झांकियों का प्रदर्शन
10.21 बजे राष्ट्रीय धुन और राज्यपाल का राजभवन प्रस्थान
ये झांकियां होंगी प्रदर्शित
– कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप।
– पर्यटन निदेशालय द्वारा वैशाली कोल्हुआ से जुड़े मुख्य पर्यटक स्थल।
– भवन निर्माण विभाग द्वारा बापू टावर बिहार।
– कृषि विभाग द्वारा बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020
– शिक्षा विभाग द्वारा आॅनलाइन शिक्षा – वक्त की जरूरत
– स्वास्थ्य विभाग द्वारा जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।
– महिला विकास निगम एवं जीविका द्वारा सशक्त महिला।
– सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा इको टूरिज्म।
– जल संसाधन विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा हर खेत को पानी।
– उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना एवं उद्योग विभाग द्वारा आत्मनिर्भर बिहार।