खिचड़ी पकाने में उलझी महागठबंधन, पीके होंगे खिचड़ी का हिस्सा!

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों की तैयारी अंदर ही अंदर चल रही है। विपक्षी महागठबंधन में खींचतान जारी है। इस बीच राजद-कांग्रेस के बिना अन्य छोटे दलों की राजनीतिक खिचड़ी कभी पटना में तो कभी दिल्ली में पकाया जा रहा है। इस राजनीतिक खिचड़ी में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भी सहभागिता की बात सामने आ रही है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा रहा है कि वो इस खिचड़ी का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि प्रशांत किशोर ने पहले ही कह दिया है कि वो किसी राजनीतिक दल का ना तो हिस्सा बनेंगे ना ही किसी की जीत-हार तय करेंगे। प्रशांत किशोर का कार्यक्रम बिहार की बात शुरू हो गया है, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली के पांच सितारा होटल में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरद यादव ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की। इस दौरान रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी के नेता मुकेश सहनी की भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि सभी ने प्रशांत किशोर से मुलाकात कर गैर एनडीए दलों को एक साथ आने में पहल करने की बात कही है। महागठबंधन के नेताओं के साथ हुई बैठक में प्रशांत किशोर ने इन नेताओं से कहा कि अगर वे लोग उनसे जुड़ना चाहते हैं, तो जुड़ सकते हैं। उन्होंने तीनों नेताओं से यह भी कहा कि वे बिहार की बेहतरी के लिए काम करेंगे और फिलहाल कोई पार्टी बनाने नहीं जा रहे हैं। इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली में शरद यादव के साथ हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अहम बैठक की। बैठक में महागठबंधन की एकता पर चर्चा की गई।
