खबरें मसौढ़ी की : दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट, बाइक समेत दो बोरा महुआ बरामद, मसौढी उपकारा में प्रशिक्षण संपन्न

नाली के पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट, कई घायल
संवाद सहयोगी, मसौढी। थाना के स्थानीय विधायक रोड, मलकाना में मंगलवार को नाली के पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में दो पट्टीदारों के बीच जमकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने क पक्ष के राजू कुमार और उसके पिता रमेश यादव को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक विधायक रोड मलकाना निवासी जितेंद्र कुमार के घर के नाली का पानी उसके पडोसी सह पट्टीदार राजू कुमार की परती जमीन में गिरता है। इसे लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुअ था। मंगलवार को भी इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। इधर जितेंद्र कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इसे लेकर मंगलवार को राजू कुमार व उसके पिता रमेश यादव समेत पांच-छह अन्य लोग उसके घर में घुस आएं और लाठी-डंडे व लोहे के रड से मारकर उसे, उसकी पत्नी शांति देवी, मां बेदामी देवी व बहन कुमारी अंजू को घायल कर दिया। आरोप यह भी है कि आरोपितों ने इस दौरान कुमारी अंजू के गले से सोना की चेन झपट लिया। उधर दूसरे पक्ष के राजू कुमार ने जितेंद्र कुमार समेत अन्य पर मारपीट कर उन्हें घायल कर देने का आरोप लगाया है। इस बीच पुलिस ने राजू कुमार व उसके पिता रमेश यादव को हिरासत में ले लिया था।

पुलिस ने पीछा एक बाइक समेत दो बोरा महुआ बरामद किया
मसौढी। थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बाइक पर ले जा रहे दो बोरा महुआ व एक बाइक नदौल के पास से बरामद कर लिया। हालाकि पुलिस को देख बाइक पर सवार दोनों आरोपित बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस जब नदौल के पास गश्त पर थी तो उसने देखा कि एक बाइक पर दो लोग सवार हैं और भरा हुआ दो बोरा ले जा रहे हैं। पुलिस को देख बाइक सवार दोनों युवक भागने लगे। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो दोनों बाइक व भरा बोरा छोड़ निकल भागे। जब पुलिस ने बोरा खोला तो उसमें महुआ भरा था। उसने बाइक व महुआ भरा दोनों बोरा मौके से बरामद कर लिया।
मसौढी उपकारा में सात दिवसीय आर्ट आफ लिविंग प्रशिक्षण का समापन
मसौढी। आर्ट आफ लिविंग के तत्वावधान में स्थानीय उपकारा में बीते 12 फरवरी से जारी सात दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हो गया। इस दौरान उपकारा के 90 बंदियों ने एकाग्रचित हो आसन्न, प्राणायाम व ध्यान के साथ सुदर्शन क्रिया सीखी और शरीरिक स्फूर्ति व मानसिक शांति महसूस की। उक्त प्रशिक्षण उनके लिए शिक्षाप्रद व मनोरंजक रहा। इस मौके पर अंतिम दिन मंगलवार को सत्संग का आयोजन किया गया व बंदियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर बंदियों ने उपकारा प्रशासन की मौजूदगी में नशामुक्ति की शपथ ली। उपकाराधीक्षक ओमकार दत तिवारी ने आर्ट आॅफ लीविंग के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशिक्षक दिलीप शुक्ला व सहायक प्रशिक्षक इंजीनियर रविशंकर कुमार के प्रति आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया।