खबरें फतुहा की : सैकड़ों वेंडरों को प्रमाण पत्र वितरित, आशा वर्कर से लूट, मानव शृंखला को ले चलाया जनसंपर्क
सैकड़ों वेंडरों को पहचान पत्र के साथ प्रमाण पत्र वितरित
फतुहा। शुक्रवार को नगर परिषद भवन में पीएम स्व निधि योजना के तहत सैकड़ों वेंडर्स को पहचान पत्र के साथ-साथ प्रमाण पत्र दिया गया। यह प्रमाण पत्र नगर आवास विभाग के बैनर तले पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत नगर मिशन प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार व मुकेश भास्कर के द्वारा दिया गया। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कुल 133 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया है। पहले भी सर्वे के आधार पर नगर क्षेत्र के 413 वेंडर्स को प्रमाण पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी वेंडर्स बैंक से आत्मनिर्भर बनने के लिए दस हजार रुपये तक ऋण ले सकता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नगर परिषद के अंदर जमीन चिन्हित कर वेंडर्स जोन का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर इस मिशन के सहयोगी शंकर तांती भी मौजूद थे।
आशा वर्कर को स्प्रे मारकर किया बेहोश
फतुहा। गुरूवार की रात्रि स्टेशन रोड स्थित काली मंदिर के पास एक उचकके ने पीएचसी जा रही आशा वर्कर को स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया तथा उसके मोबाइल फोन, गले की चेन व बाली झपट कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बेहोश आशा वर्कर को पीएचसी पहुंचाया तथा उसकी इलाज कराया गया। पीड़ित आशा वर्कर नीलम देवी के परिजन के मुताबिक, वह अपने घर से ड्यूटी के लिए पीएचसी जा रही थी तभी काली मंदिर के पास एक युवक ने उनकी मोबाइल फोन मदद के तौर पर मांग कर बात करने लगा तथा मौका देखकर उनके मुख पर स्प्रे मार दिया। पुलिस इस घटना को तत्परता से लिया है तथा दोषी उचक्के की पहचान किए जाने की बात कही है।
भाकपा माले व राजद कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क
फतुहा। कृषि नीति के खिलाफ मानव शृंखला को लेकर भाकपा माले व राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रखंड के शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाके तक जनसंपर्क अभियान चलाया। भाकपा माले के शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जहां मोजीपुर, जेठुली, नरैना, खोखना, नत्थुपुर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया, वहीं राजद कार्यकर्ता मृत्युंजय यादव के नेतृत्व में डुमरी, रसलपुर, सोनारु में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। विदित हो कि शनिवार को केन्द्र सरकार के खिलाफ महागठबंधन के द्वारा मानव शृंखला बनाने की घोषणा की गई है।