खबरें फतुहा की : हत्या के आरोपी के घर पुलिस ने किया कुर्की, बाइक छोड़कर भागे अपराधी, शराब घर से बरामद

हत्या के आरोपी के घर पुलिस ने किया कुर्की, आरोपी की बुजुर्ग मां ने पुलिस पर लगाया ज्यादती करने का आरोप
फतुहा। गुरुवार को स्थानीय देवी चक मुहल्ले में हत्याकांड के आरोपी के घर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की। कुर्की की कार्रवाई घंटों जारी रहा। इस दौरान आरोपी की बुजुर्ग मां ने पुलिस पर कुर्की कारवाई के दौरान ज्यादती करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है। विदित हो कि खुसरुपुर थाना क्षेत्र के एक दवा फैक्ट्री में कार्यरत कर्मी की हत्या मामले में पुलिस ने यह कारवाई की है।

पुलिस को देख बाइक छोड़कर भागे अपराधी
फतुहा। शुक्रवार को नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल के दक्षिणी छोर पर पुलिस को देख अपने बाइक को छोड़कर एक युवक फरार हो गया। पुलिस ने उक्त अपाचे बाइक को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद के अनुसार फरार युवक अपराधी प्रवृति का प्रतीत हो रहा था। उनके अनुसार शुक्रवार को पीपा पुल पर वाहन चेकिंग लगायी गयी थी। इसी दौरान युवक चेकिंग स्थल से पहले ही बाइक छोड़कर फरार हो गया। उनके जब्त किए गए वाइक की जांच की जा रही है।

बोतल विदेशी शराब घर से बरामद


फतुहा। शुक्रवार को सुबह नदी थाना पुलिस ने जेठुली स्थित एक घर से 304 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने शराब की बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर की है। जब्त किए गए शराब में 750 एमएल की रायल स्टेज कम्पनी की 168 बोतल शराब तथा 750 एमएल में ही एपीसोड कम्पनी की 136 बोतल शराब शामिल है। सभी शराब घर के अंदर एक कमरे में बिछावन में छिपाकर रखे गए थे। नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि घर मालिक के बेटे के द्वारा शराब की अवैध धंधा किया जा रहा था। उनके अनुसार पुलिस घर के अंदर जैसे ही छापेमारी शुरु की, वैसे ही घर मालिक का धंधेवाज बेटा चारदीवारी फांद कर फरार हो गया। उसे दबोचने के लिए छापेमारी जारी है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं के साथ वार्तालाप का आयोजन


फतुहा। शुक्रवार को डुमरी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस व अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आरटीआई के मामला परियोजना के द्वारा छात्राओं के साथ वार्तालाप का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को उनके मूल अधिकारों से भी अवगत कराया गया। साथ ही उनके साथ होने वाले भेदभाव से भी बचने का उपाय बताया गया। परियोजना के द्वारा इस अवसर पर छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी वृन्द कुमार चौधरी, अशमजा प्रियदर्शनी, मालती सिन्हा, मुखिया राकेश ठाकुर समेत स्कूल के छात्राएं मौजूद थी।

पंचायत जन प्रतिनिधियों ने सीओ की प्रतिनियुक्ति के लिए डीएम को लिखा पत्र
फतुहा। शुक्रवार को प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य श त्रुजय कुमार के नेतृत्व में हस्ताक्षर युक्त सीओ के प्रतिनियुक्ति के लिए डीएम को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से जल्द ही फतुहा जैसे बड़े अंचल के लिए सीओ की प्रतिनियुक्ति की मांग की है। विदित हो कि सीओ शैलेश कुमार सिंह की सेवा से त्यागपत्र देने के बाद बीते 26 दिसम्बर से यह पद रिक्त चला आ रहा है।

You may have missed