खबरें फतुहा की : सीमेंट लदा ट्रक चोरी, फरार आरोपी गिरफ्तार, निकाला शांति व न्याय मार्च

सीमेंट लदा ट्रक चोरी, खाली ट्रक धनरुआ से बरामद, एक हिरासत में
फतुहा। शुक्रवार को रेलवे यार्ड के बाहर से सीमेंट लदा एक ट्रक की चोरी हो जाने तथा खाली ट्रक को धनरुआ से बरामद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सन्दर्भ में ट्रक चालक सह मालिक डुमरी गांव निवासी राजकुमार के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि बीते 22 फरवरी को ट्रक चालक सह मालिक ने अपने ट्रक पर रेलवे यार्ड से न्यूभिको कंक्रीटो सीमेंट कंपनी का 240 पैकट सीमेंट लोडकर गाड़ी को रेलवे यार्ड के बाहर खड़ा कर दिया तथा खाना खाने चला गया। थोड़ी देर बाद जब वह वहां पर पहुंचा तो सीमेंट समेत ट्रक गायब था। इस मामले में पुलिस ने खाली अवस्था में उक्त ट्रक को धनरुआ थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस सन्दर्भ में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तथा सीमेंट बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

बर्खास्त नियोजित शिक्षक फतुहा पहुंचकर समर्थन में दिया धरना
फतुहा। शुक्रवार को बीआरसी भवन के आगे पिछले कई दिनों से चल रहे नियोजित शिक्षकों की धरने को समर्थन देने पटना से बर्खास्त शिक्षक फतुहा पहुंचे तथा धरने पर बैठ प्रदर्शन किया। बर्खास्त शिक्षक मुस्तफा आजाद ने बताया कि हमें जायज मांगों के चलते सरकार भले ही बर्खास्त कर दिया हो लेकिन नियोजित शिक्षक की मांग को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। उनके साथ शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष विरेंद्र यादव तथा प्रखंड अध्यक्ष गांधी कुमार भी मौजूद थे। इसके अलावे बीआरसी भवन प्रखंड के कई स्कूलों के नियोजित शिक्षक भी मौजूद थे।

मालसलामी थाना का फरार आरोपी फतुहा में गिरफ्तार
फतुहा। शुक्रवार को वर्षो से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मालसलामी पुलिस फतुहा पहुंची। मालसलामी पुलिस ने नदी थाना पुलिस के सहयोग से समसपुर से एससी एक्ट के तहत फरार आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा उसे लेकर मालसलामी चली गई। मालसलामी पुलिस के अनुसार वह सालों से फरार चल रहा था।

भाकपा माले ने निकाला शांति व न्याय मार्च


फतुहा। शुक्रवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के अंदर शांति व न्याय मार्च निकाला गया। यह मार्च स्थानीय महारानी चौक से निकलकर स्टेशन रोड तक गयी। मार्च का नेतृत्व कर रहे प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने बताया कि दिल्ली में भाजपा ने दंगा करा पूरे देश में अराजकता फैला रही है। दिल्ली में दर्जनों लोग दंगे का शिकार हो गये। दंगे फैलाने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा नीत सरकार को आरोपित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग की तथा कपिल मिश्रा को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। मार्च दौरान सुदामा दास, दीना साव, पंकज यादव, संगीता देवी, सुशीला देवी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed