खबरें फतुहा की : शोभा बनी टेलीफोन सलाहकार, कार चोरी, लाख रुपये के गहने चोरी, दो पक्ष के बीच ब्लेडबाजी, जदयू की बैठक
शोभा देवी बनी टेलीफोन सलाहकार
फतुहा। सोरा कोठी निवासी भाजपा नेत्री को केन्द्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने पटना जिले के टेलीफोन सलाहकार समिति में सदस्य के रुप में मनोनीत किया है। यह मनोनयन का काल 2022 तक रहेगा। इसके लिए विभाग ने बजाप्ते पत्र जारी कर उन्हें सूचित किया है। इनके मनोनयन से जहां भाजपा परिवार ने खुशी जताई है, वहीं समर्थकों का बधाई देने के लिए उनके घर पर तांता लगा रहा।
कार की चोरी
फतुहा। शुक्रवार को अहले सुबह वाइपास रोड गोविंदपुर से चोरों ने एक अल्टो कार की चोरी कर ली। इस संदर्भ में पीड़ित कार मालिक गोविंदपुर निवासी राजु कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि कार मालिक ने अपनी कार सड़क से नीचे एक दिन पहले अपनी अल्टो कार को खड़ी की थी। शुक्रवार की सुबह जब वह वहां पर पहुंचा तो उसकी कार वहां से गायब थी। शिकायत के आलोक मे पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
घर से चोरों ने उड़ाए नकदी समेत लाख रुपये के गहने
फतुहा। बीती रात्रि रायपुरा मुहल्ले में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर नकदी समेत कई गहने की चोरी कर ली। घर मालिक को इस बात की जानकारी तब हुई जब सुबह उठकर छत पर टहलने गये। पीड़ित रायपुरा निवासी अखिलेश कुमार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि पीड़ित अखिलेश कुमार अपने घर में अन्य परिवार के लोगों के साथ सोए थे, तभी चोर घर में घुसकर छह हजार रुपये नकद तथा उनके पत्नी की कान बाली, झुमका, पायल व मंगलसूत्र आलमारी से निकाल लिए तथा छत के रास्ते फरार हो गए। पीड़ित अखिलेश के अनुसार चोरो ने नकदी समेत करीब लाख रुपये की गहने चोरी कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन करने मे जुटी है।
दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट व ब्लेडबाजी, तीन जख्मी
फतुहा। गुरूवार की रात्रि थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में देवी स्थान के निकट आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई तथा एक पक्ष के द्वारा ब्लेडबाजी भी की गई। इस घटना में एक पक्ष से एक युवक तथा दूसरे पक्ष से दो युवक जख्मी हो गए। बताया जाता है कि गांव के ही पंकज कुमार व पवन कुमार के बीच बिजली आपूर्ति को लेकर हो रही बातचीत के क्रम में विवाद हो गई तथा दोनों युवकों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इसी मारपीट के दौरान ब्लेडबाजी से पंकज कुमार जहां जख्मी हो गया, वहीं पवन कुमार व उसका साथी अजय कुमार भी जख्मी हो गया। सभी का इलाज थाने में कराया गया। इस संदर्भ में दोनों पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत की गई है।
चार लोग कोरोना संक्रमित
फतुहा। नियमित जांच के तहत पीएचसी में कुल 225 लोगो की कोरोना जांच की गई। जांच उपरांत चार लोग कोरोना संक्रमित बताए गए। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए भेज दिया गया है। उनके अनुसार पीएचसी में जांच का विस्तार किया गया है।
जदयू की बैठक आयोजित
फतुहा। शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित एसबी कांप्लेक्स में जदयू की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सात सितंबर को मुख्यमंत्री के होने वाले वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की गयी। बैठक के दौरान युवा के प्रदेश सचिव सतेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष रंधीर यादव, अल्पसंख्यक सेल के अमजद रजा, युवा के प्रखंड अध्यक्ष राजु कुमार , नगर अध्यक्ष सतपाल सिंह समेत कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।