February 24, 2025

खबरें फतुहा की : वृद्ध का हाथ-पैर तोड़ा, हादसे में युवक की मौत, धरना-प्रदर्शन स्थगित, किसानों की नाराजगी

प्रतिशोध में मारपीट कर वृद्ध का हाथ-पैर तोड़ा
फतुहा। शनिवार को भगवानपुर गांव में सुबह प्रतिशोध की भावना से ग्रसित होकर विरोधी गुट के लोगों ने एक वृद्ध का पिटाई कर हाथ-पैर तोड़ दिया। जख्मी हालत में उसे पीएचसी लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया। वृद्ध की पहचान गांव के ही सुखनंदन प्रसाद के रुप में हुई है। विदित हो कि बीते 17 मार्च की रात्रि में सुखनंदन प्रसाद के परिजनों का पड़ोस के ही रामानंद प्रसाद के परिजनों के साथ जमकर मारपीट हो गई थी, जिसमें छह लोग जख्मी हो गए थे। जख्मी वृद्ध के तरफ से बेटे चंदन कुमार ने विरोधी गुट के खिलाफ एक बार फिर से लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

सड़क हादसे में फतुहा के युवक की मौत
फतुहा। शनिवार को फतुहा के गोविंदपुर बजरंग बली मंदिर के पास रहने वाले एक युवक की नालंदा जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक गोविंदपुर निवासी सिद्धेश्वर चौधरी है। बताया जाता है कि मृत युवक नालंदा जिले के कुकाहरिया गांव से अपने बाइक द्वारा फतुहा लौट रहा था, तभी नगरनौसा के समीप उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे नगरनौसा के पीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। यह खबर फतुहा आते ही उसके घर में कोहराम मच गया। उधर नगरनौसा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।

दफेदार-चौकीदार पंचायत का धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित
फतुहा। आगामी 23 मार्च से होने वाली बिहार राज्य दफेदार-चौकीदार पंचायत का धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दी गई है। इस बात की जानकारी देते हुए पंचायत के महासचिव मुखिया विन्देश्वर प्रसाद ने बताया कि यह निर्णय करोना वायरस के संक्रमण तथा राज्य सरकार के निर्देश पर किया गया है। विदित हो कि बकाए वेतन व अन्य मांगों को लेकर चौकीदार व दफेदारों का 23 से लेकर 31 मार्च तक धरना-प्रदर्शन व जेल भरो आंदोलन आयोजित था।

अपर अंचलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार


फतुहा। शनिवार को थाना परिसर में अपर अंचलाधिकारी सह प्रशिक्षु एसडीओ सुश्री निशिकांत ने जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए जनता दरबार लगाया। इस दौरान फरियादी पांच विवाद लेकर उपस्थित हुए। अपर अंचलाधिकारी ने एक विवाद को सतह पर ही निष्पादन कर दिया तथा चार मामले को जांच के उपरांत निष्पादन करने का फरियादियों को आश्वासन दिया। मौके पर अंचल निरीक्षक विनय शील व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

किसानों ने जताई नाराजगी
फतुहा। शनिवार को आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष विनय सिंह की अध्यक्षता में किसानों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान किसानों ने पिछले दिनों वर्षा से हुई फसल बर्बादी की समीक्षा की तथा किसानों ने इस बात से नाराजगी जताई है कि अब तक कृषि विभाग से संबंधित किसी पदाधिकारी ने खेतों में फसल बर्बादी का निरीक्षण नहीं किया है। बैठक के अंत में किसानों ने केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का लोकसभा में इस मुद्दे को उठाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर जितेंद्र प्रसाद आर्या, राजदेव सिंह समेत प्रखंड के कई किसान मौजूद थे।

You may have missed