खबरें फतुहा की : बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन घायल, बाइक जीते, निर्मला ने 18वीं रैंक हासिल किया, धंधेबाजों ने महिला को पीटा

व्यापारी से रुपये वाली बैग झपटे, शिकायत दर्ज


फतुहा। शनिवार को शाम चौराहे के मछली बाजार के पास एक व्हाइट सीमेंट के व्यापारी के बाइक से उचक्के ने रुपये से भरी बैग झपट लिए तथा फरार हो गए। इस घटना से हतप्रभ व्यापारी बैकटपुर निवासी राज बर्धन सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि व्यापारी अपने बाइक से थाने के पास ही एक दुकान से तगादा कर लौट रहे थे तभी मछली बाजार के ही निकट उचक्के ने इस घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित के अनुसार बैग में तीस हजार रुपये तथा तगादा के महत्वपूर्ण कागजात मौजूद थे। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन बाइक सवार गंभीर रुप से घायल, रेफर
फतुहा। शनिवार की देर शाम फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर कोल्हर पुल के पास एक बाइक व ट्रैक्टर की जबर्दस्त टक्कर हो गई। इस घटना में जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को दनियावां पीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण तीनों को पटना के लिए रेफर कर दिया गया। घायल बाइक सवार दनियावां के जीवन चक गांव निवासी राजेश कुमार, किशन कुमार तथा लालो पासवान है। बताया जाता है कि तीनों बाइक से दनियावा की ओर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। ट्रैक्टर चालक फरार बताया जाता है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई है।

दबंगों ने घर मे घुसकर महिला को पीटा, शिकायत दर्ज
फतुहा। शनिवार को नरैना गांव में दबंगों ने आपसी विवाद के तहत एक महिला की पिटाई कर दी। महिला गीता देवी ने थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने महिला का इलाज पीएचसी मे कराया है। बताया जाता है कि महिला अपने घर में जब घरेलू कार्य कर रही थी तभी दबंग लोग उसके घर में घुस गये और महिला के साथ मारपीट करने लगे। महिला ने दबंगों पर फायरिंग करने तथा घर में लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान
फतुहा। शनिवार को जदयू महासचिव निहोरा यादव के नेतृत्व में पटना में आयोजित होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। यह अभियान डुमरी तथा सोनारु गांव में चलाया गया। इस दौरान जदयू महासचिव ने सरकार के जनहित योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया। इस मौके पर विनोद माली, मुन्ना यादव, मनोज गोप, उमाशंकर रविदास, सुधांशु कुमार, राज कुमार यादव, चंदू यादव, ज्ञान प्रकाश समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

विडियोकॉन डीटूएच के कूपन से बाइक जीत मोहन हुए गदगद
फतुहा। देश की डिजिटल कंपनी विडियोकॉन के डी टू एच के कूपन से कच्ची दरगाह के मोहन कुमार ने बाइक जीती है। यह खबर मिलते ही जहां मोहन कुमार ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है, वहीं सगे संबंधी ने उन्हें बधाई दी है। जीते बाइक को कंपनी के बिहार-झारखंड के जोनल प्रभारी प्रवीण कुमार तथा जिले के डीलर नीरज कुमार कच्ची दरगाह पहुंच विजेता मोहन कुमार को सौंपी तथा उन्हें बधाई दी।

फतुहा की निर्मला ने बीपीएससी के व्याख्याता पद के लिए 18वीं रैंक हासिल किया


फतुहा। बीपीएससी द्वारा आयोजित व्याख्याता पद के वार्षिक संयुक्त परीक्षा में फतुहा के पुरानी चौक निवासी निर्मला ने 18वीं रैंक हासिल की है। निर्मला इसके लिए बीते दो वर्षो से तैयारी कर रही थी। निर्मला ने इसका श्रेय अपने परिजनों को दिया है। व्याख्याता पद पर चुने जाने पर परिजनों के साथ साथ शहर के कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

दारु बंद का आह्वान किया तो धंधेबाजों ने महिला को पीटा


फतुहा। शनिवार को सिकंदरपुर गांव में जीविका ग्राम संगठन से जुड़ी एक महिला ने दारु बंद का आह्वान किया तो धंधेबाजों ने महिला की पिटाई कर दी। महिला ने थाने पहुंचकर धंधेबाजों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के अनुसार बताया जाता है कि कुछ दिन पहले जीविका ग्राम संगठन के माध्यम से दारु बंद का आह्वान करते हुए ग्रामीण महिलाओं को जागरुक किया था। इससे धंधेबाज उसके विरुद्ध खार खाए बैठे थे। पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed