February 23, 2025

खबरें फतुहा की : पत्रकार संघ के होली मिलन, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई, देशी शराब जब्त

पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह में खूब उड़ा अबीर-गुलाल
फतुहा। शहर के स्टेशन रोड़ स्थित मां लक्ष्मी मैरेज हॉल में शनिवार को फतुहा अनुमंडल पत्रकार संंघ के होली मिलन समारोह निष्पक्ष पहल संस्था के सहयोग से संपन्न हुआ। समारोह में एक-दूसरे को लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी और पुआ-पकवान सहित लाजबाब व्यजनों का भरपूर आनंद उठाया। इस दौरान शर्मा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग सांंस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कालाकारों ने एक से बढ़कर एक हिन्दी, भोजपुरी होली गीतों की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। मौके पर कार्यक्रम संयोजक पत्रकार श्याम सुंदर केसरी, मनोज कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, भूषण प्रसाद, मो. फैज, श्रवण राज उर्फ छोटू, नवीन राईटर, मनीकांत, अंकित त्रिपाठी, शिशुपाल कुमार, जिला पार्षद सुधीर कुमार यादव, संजय गोप, डॉ. दयानंद यादव, कृष्णा प्रसाद सिंह, नेमन सिंह,नवल किशोर यादव, श्याम नंदन यादव, भाजपा नेता मुन्ना सिंह, संजीव यादव, दिनेश कुमार, अरविंद यादव, जदयू नेता अनुरोध कुमार, सतेन्द्र कुमार सतीश, रणधीर यादव, कपिलदेव प्रसाद, देउनी यादव, लोजपा नेता कमलेश पासवान, प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं,, बुद्धिजीवि एवं अनुमंडल भर के पत्रकार मौजूद थे।

बाइक पर लदे 120 लीटर देशी शराब जब्त, धंधेबाज फरार
फतुहा। शनिवार को दोपहर सोनारु गांव के पास पुलिस ने जब संदेह के आधार पर एक वाइक को रोका तो वाइक छोड़कर धंधेबाज फरार हो गया लेकिन पुलिस ने बाइक के करियर में बंधे 120 लीटर देशी शराब जब्त तथा बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस के मुताबिक बाइक मालिक की पहचान कर ली गई है तथा उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

सहायिका के निधन पर शोक सभा का आयोजन
फतुहा। प्रखंड के उसफा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 132 की सहायिका उर्मिला देवी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की गयी। सीडीपीओ अनिता जायसवाल के नेतृत्व में प्रखंड के सभी पर्यवेक्षिका, सेविका व सहायिका ने शोक व्यक्त कर दो मिनट की श्रद्धांजलि अर्पित की है।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुआ गोद भराई की रस्म


फतुहा। शनिवार को प्रखंड के दो आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई की रस्म पूरी की गयी। नत्थुपुर स्थित केन्द्र संख्या 141 पर सेविका रंजू देवी के द्वारा गर्भवती ग्रामीण महिला रुणा कुमारी की गोद भराई की रस्म पूरी की गयी। वहीं प्रखंड के भगवानपुर में केन्द्र संख्या 246 पर सेविका बबीता देवी के द्वारा ग्रामीण महिला पूनम देवी की गोद भराई की रस्म अदा की गई। इस दौरान उन्हे केन्द्र पर पोषक आहार की भी जानकारी दी गई ताकि जच्चा व बच्चा स्वस्थ रह सके।

You may have missed