खबरें फतुहा की : दो गुटों में मारपीट, रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन, झपटे 68 हजार रुपए, चलाया जागरूकता अभियान
बच्चों की लड़ाई में दो गुटों में मारपीट, मुकदमा दर्ज
फतुहा (भूषण प्रसाद)। गुरुवार को बच्चों की लड़ाई में जफराबाद गांव में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस संदर्भ में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह प्राथमिकी जफराबाद गांव निवासी रीना देवी के द्वारा कराया गया है। प्राथमिकी के अनुसार बताया जाता है कि रीना देवी के ढ़ाई साल का बच्चा खेल रहा था तभी गांव के ही आरोपी के पांच वर्षीय बेटी ने उसके बच्चे की पिटाई कर दी। यह देख पीड़ित महिला ने जब आरोपी बच्चे के पिता से शिकायत की तो आरोपी बच्चे के पिता ने उस महिला की पिटाई कर जख्मी कर दिया। महिला ने आरोपी पर जेवरात छीन लिए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
हवा-हवाई रिक्शा चालकों ने रंगदारी मांगने के विरुद्ध किया प्रदर्शन
फतुहा। गुरुवार को रंगदारी मांगे जाने व नहीं दिए जाने पर मारपीट करने के खिलाफ हवा-हवाई रिक्शा चालकों ने थाने के पास प्रदर्शन किया तथा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। इस संदर्भ में चालकों के द्वारा सामूहिक हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि जब भी कोई चालक अपनी वाहन को स्टेशन रोड में ले जाता है तो प्रति गाड़ी दस रुपये की मांग की जाती है। विरोध किए जाने पर आरोपियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर मारपीट भी किया जाता है। गुरुवार को भी एक चालक ने जब पैसे नहीं दिए तो उसके साथ आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
पूर्व की एक घटना का निरीक्षण करने फतुहा पहुंचे श्रम अधीक्षक
फतुहा। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर पटना जिले के श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार फतुहा रेलवे यार्ड पहुंचे। उन्होंने यार्ड कार्यालय में वर्ष 16 में मालगाड़ी से सीमेंट उतारने के क्रम में दुर्घटना के शिकार हुए मृतक कालीचरण के पिता विन्देश्वर प्रसाद से मुलाकात की तथा उन्हें सरकारी सहायता दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया। इसके बाद मृतक के पिता से आवश्यक कागजात मांगे। उन्होंने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महेश चन्द्र झा, अधिवक्ता मनोज कुमार, समाजसेवी शिशुपाल यादव, रामबली सिंह व संतोष कुमार मौजूद थे।
बाइक सवार बदमाशों ने झपटे 68 हजार रुपए
फतुहा। गुरुवार को शीशा मील के निकट बाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त रोलर चालक से 68 हजार रुपए की थैला झपट कर छीन लिए तथा फोरलेन की ओर फरार हो गए। घटना से हतप्रभ पीड़ित ने तत्काल थाने को सूचना दिया। पुलिस घटनास्थल पर भी गयी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। बताया जाता है कि सोनारु के यदुवंशनगर निवासी सेवानिवृत्त रोलर चालक वासुदेव प्रसाद स्टेशन रोड के बैंक आॅफ इंडिया से पैसे निकालकर एक थैले में रख लिया तथा घर की ओर जाने लगे। पीड़ित घर पहुंचने ही वाले थे कि बदमाशों ने उनके रुपए से भरी थैला झपट लिया। पीड़ित वासुदेव प्रसाद ने यह रकम मकान के मरम्मत कराने को लेकर बैंक से निकाला था। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया है। बैंक के अंदर दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शिकायत के आलोक में पुलिस बदमाशों को पता लगाने में जुटी है।
कोरोना को लेकर हड़ताली शिक्षकों ने चलाया जागरुकता अभियान
फतुहा। गुरुवार को नियोजित हड़ताली शिक्षकों ने बीआरसी भवन छोड़कर शहर के अंदर कई वार्डों में कोरोना को लेकर आमजनों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व कर रहे धर्मवीर सिंह ने आमजनों को बताया कि इस संक्रामक से डरने के बजाए सावधानी बरते जाने की जरूरत है। वार्डों में शिक्षकों ने शरीर की सफाई, घर की सफाई और समूह में ज्यादातर न जाने की सलाह दी। इस अवसर पर रिषि दीनानाथ सिंह, संजय कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार समेत दर्जनों हड़ताली शिक्षक मौजूद थे।