खबरें फतुहा की : दस दिन बाद गंगा में मिला शव, हड़ताल से बंद स्कूलों की संख्या बढ़ी, ट्रक ने कार में मारी टक्कर

ट्रक ने कार में मारी टक्कर, बाल बाल बचे कार सवार
फतुहा। मंगलवार की सुबह फोरलेन आरओबी के नीचे एक अनियंत्रित ट्रक ने कार में ठोकर मार दी तथा कार को घसीटते हुए भाग निकला। जहां इस घटना में कार का बाएं तरफ की भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार पर सवार चालक समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के पूर्वी लोहानीपुर निवासी एसएन शर्मा अपने साथियों के साथ कार से राजगीर जा रहे थे तभी फोरलेन आरओबी के नीचे एक ट्रक ने उनके कार में टक्कर मार दी। इस संदर्भ मे उन्होंने थाने में ट्रक नंबर को नामजद करते हुए ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दस दिन बाद सूरज का गंगा में मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा
फतुहा। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दौरान कटैया घाट पर डूबे सूरज का शव गंगा नदी से दस दिन बाद बरामद कर लिया गया है। उसका शव मकसुदपुर घाट पर किनारा लगा हुआ बरामद किया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। खबर मिलते ही मृतक सूरज के परिजन भी घाट पर पहुंचे तथा शव की पहचान की। शव बरामदगी की सूचना मिलने पर उसके घर में एक बार फिर से कोहराम मच गया। विदित हो कि बीते माघी पूर्णिमा पर सिक्के निकालने के क्रम में नया टोला दरियापुर निवासी स्व. मिथिलेश पासवान का पुत्र सूरज कुमार गंगा में डूब गया था। पुलिस ने कई दिनों तक शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम से तलाश करायी थी, लेकिन शव को बरामद नहीं किया जा सका था।
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी, बंद स्कूलों की संख्या बढ़ी
फतुहा। प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों की समान काम का समान वेतन पाने को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। नियोजित शिक्षक बीआरसी भवन पहुंचकर दूसरे दिन भी अपने मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों के अनुसार हड़ताल पर रहने के कारण बंद स्कूलों की संख्या 75 से बढ़कर 80 हो गई है। वहीं कुछ नियोजित शिक्षक 446 शिक्षकों में हड़ताल पर दूसरे दिन ढाई सौ से अधिक शिक्षकों ने हड़ताल के समर्थन में लिखित आवेदन दिया है। इस दौरान स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य जहां पूरी तरह से बंद है। वहीं मध्यान्ह भोजन भी ठप्प है।
भागलपुर से चोरी करने पहुंचा युवक रंगे हाथ पकड़ाया
फतुहा। बीते सोमवार की रात कच्ची दरगाह बाजार में ग्रामीणों ने एक शू दुकान से मोबाइल फोन चोरी करते रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर नदी थाना पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक भागलपुर के आमदपुर थाना निवासी कुंदन मल्लिक है। युवक की माने तो वह भागलपुर से आया था। वहीं नदी थाना पुलिस के अनुसार उसके पास से चोरी की मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है तथा उसके साथियों के बारे मे पूछताछ की जा रही है।