February 5, 2025

खबरें फतुहा की : ठनका से मौत, शहर में दीपोत्सव, चोरों ने उड़ाए बाइक

ठनके की चपेट में आने से एक की मौत
फतुहा। बुधवार शाम थाना क्षेत्र के बलवा गांव में ठनका की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने संतुष्टी के लिए स्थानीय पीएचसी में लाया लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बलवा गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह के पुत्र सुबोध कुमार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक सुबोध कुमार शाम को खेत में खाद छींटकर खंदा से वापस घर की ओर लौट रहा था, तभी वह तेज बारिश के साथ आए ठनके के चपेट में आ गया। परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटे हैं।

सीडीपीओ कार्यालय की पेड़ की टहनी गिरी, कोई हताहत नहीं
फतुहा। बुधवार की शाम तेज बारिश में सीडीपीओ कार्यालय परिसर में स्थित एक पेड़ की टहनी टूटकर गिर पड़ी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन सीडीपीओ कार्यालय की टीन से घेरा हुआ घेराबंदी क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय पेड़ की टहनी गिरी, उस समय कार्यालय बंद था तथा उसके आसपास कोई शख्स नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा भी हो सकती थी। बाद में सूचना मिलने पर कार्यालय के कर्मी पहुंचे तथा गिरे हुए पेड़ की टहनी को घेराबंदी पर से हटाया।

भूमि पूजन के बाद शहर में दीपोत्सव का आयोजन


फतुहा। बुधवार को अयोध्या में राममंदिर के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए भूमि पूजन के बाद शहर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। कटैया घाट स्थित राम जानकी मठ में साधुओं द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए। वहीं नगर उपाध्यक्ष सुषमा देवी ने भी अपने घर के छत पर दीप जलाकर हर्षोल्लास व्यक्त किया। दूसरी तरफ भाजपा नेत्री शोभा देवी, अनामिका अग्रवाल व पूनम केसरी समेत कई कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने घर में द्वीप प्रज्वलित कर हर्षोल्लास व्यक्त किया। इसके साथ ही आमजनो ने भी अपने घरों में द्वीप जलाकर राम मंदिर निर्माण की खुशी प्रकट की।

दूसरे दिन भी चोरों ने बाइक उड़ाए
फतुहा। इन दिनों चौराहा के पास बाइक चोरों का आतंक जारी है। बुधवार को भी चौराहे के निकट मछली बाजार से चोरों ने एक बाइक उड़ा लिया। पीड़ित बाइक मालिक देवीचक निवासी सत्येंद्र मिस्त्री ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि पीड़ित बाइक सवार जब अपनी बाइक खड़ी कर मछली खरीदने लगा तो उसी समय चोरों ने उसकी बाइक गायब कर दी। बीते मंगलवार को भी चौराहे के निकट खुसरुपुर के एक बाइक सवार की बाइक को चोरों ने गायब कर दी थी।

You may have missed