खबरें फतुहा की : चांदनी हत्याकांड की हो निष्पक्ष जांच, किशोर की इलाज के दौरान मौत
चांदनी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच को लेकर एक दिवसीय धरना
फतुहा। सोतीचक मामला में बच्ची चांदनी के मौत के बाद इस पूरे घटना की निष्पक्ष जांच को लेकर तथा पुलिस द्वारा दो-तीन लोगों को फंसाने के आरोप में निष्पक्ष पहल संस्था की ओर से युवाओं ने एक दिवसीय धरना दिया। यह धरना गोविंदपुर बाजार में दी गई। धरने का नेतृत्व कर रहे आशीष पटेल ने बताया कि चांदनी हत्याकांड मामले को एएसपी को अलग रख कर वरीय पदाधिकारी के द्वारा या अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए ताकि इस कांड में निर्दोष लोगों को फंसाया नहीं जा सके। उनके अनुसार इस कांड में पुलिस दो से तीन लोगों को साजिश के तहत फंसाना चाहती है, जिसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। विदित हो कि बच्ची के मौत के बाद परिजनों के फर्द बयान पर तीन और लोगों को इस मामले में नामजद किया गया है।
सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत
फतुहा। बीते शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक 15 वर्षीय किशोर की शनिवार को इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। घर शव आते ही उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृतक किशोर की पहचान मकसुदपुर गांधी टोला निवासी सुरेंद्र रविदास के पुत्र रवि कुमार के रुप में हुई है। उसका दूसरा साथी विक्की कुमार का अब भी पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। विदित हो कि बीते शुक्रवार को मृतक किशोर साथी विक्की के साथ बाइक से खुसरुपुर की ओर जा रहा था, तभी आदिलपुर के पास एक आॅटो से उसकी बाइक में टक्कर हो गई थी।