November 22, 2024

खबरें फतुहा की : चला उठक-बैठक अभियान, दुकानदारों पर हुई कार्रवाई, लापता युवक पहुंचा फतुहा

लॉक डाउन: पुलिस ने चलाया उठक-बैठक अभियान
फतुहा। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर सख्त दिखी। बेवजह घरों से बाहर घूमने वाले तथा लॉक डाउन की लगातार उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जमकर उठक-बैठक अभियान चलाया। पुलिस ने वैसे लोगों की पहचान कर सभी को एक-दूसरे का कान पकड़वा कर उठक-बैठक बीच सड़क पर ही कराया। करीब चार घंटे के अभियान में दर्जनों लोगों को उठक-बैठक कराया तथा चेतावनी दी कि दुबारा देखे जाने पर मुकदमा कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार इस तरह की अभियान फतुहा के सभी चेकिंग प्वाइंट पर आगे भी चलाया जाएगा।

छह दुकानदारों के विरुद्ध हुई कार्रवाई
फतुहा। शनिवार को लगातार निचली बाजार से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस ने छह दुकानदारों को दुकान खोल लॉक डाउन की उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। यहां तक गोलगप्पे वाले का ठेला भी जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार सभी पर धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि निचली बाजार में लॉक डाउन का मजाक उड़ाते हुए कई दुकानदार अपनी दुकान खोल दुकानदारी करने में व्यस्त थे तथा पुलिस को चकमा दे रहे थे। पुलिस प्रशासन ने चौराहे पर भी उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जमकर क्लास लगाई।

किसानों ने मालगुजारी व कर्ज माफ करने की मांग की
फतुहा। शुक्रवार को प्रखंड के किसानों ने सरकार कर्ज व इस वित्तीय वर्ष की मालगुजारी माफ करने की मांग की है। इस संदर्भ में किसानों ने आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष विनय सिंह के अगुवाई में कृषि मंत्री प्रेम को बजाप्ते पत्र भी लिखा है। किसानों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण खेतों में कटनी के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। नतीजा है कि अधिकांश रबी फसल खेत में बर्बाद हो रहे हंै। फरवरी-मार्च में भी भारी बारिश के कारण रबी व दलहन की फसल पहले ही बर्बाद हो चुके हैं।

कई दिनों से लापता युवक पहुंचा फतुहा, संदिग्ध मान किया पटना रेफर
फतुहा। शनिवार को रेलवे कालोनी के एक मुहल्ले में कई दिनों से लापता युवक अपने किराए के मकान में पहुंचा। यह खबर लगते ही मुहल्लेवासियों ने उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए पीएचसी में लाया। चिकित्सक ने उसकी प्राथमिक जांच कर कोविड-19 की जांच के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। ग्रामीणों की माने तो बाहर में रहता है तथा कई दिनों से लापता था। शनिवार को अचानक मुहल्ले में देखा गया। ग्रामीणों के अनुसार बहुत मशक्कत के बाद उसे पीएचसी पहुंचाया गया। इसके रेफर होने के बाद मुहल्ले में बहुत तेजी से केमिकल का छिड़काव कर सैनेटाईज किए गए। इस युवक की मिलने की चर्चा दिनों भर बनी रही।

ईसाइयों ने भी मदद के लिए बढाए हाथ


फतुहा। शनिवार को जेठुली स्थित संत जोसेफ कॉन्वेंट के ईसाई समुदाय के शिक्षकों के द्वारा चर्च परिसर में फादर थॉमस जार्ज की मौजूदगी में गरीब व असहाय के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान चालीस परिवार को चिन्हित कर राशन सामग्री के साथ साथ अन्य जरुरी सामान भी उपलब्ध कराए गए। मौके पर सिस्टर प्रज्ञा, सिस्टर अलमिया, सिस्टर विमला, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार व समाजसेवी गुड्डू जायसवाल मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed