खबरें फतुहा की : गोताखोरों ने रखी अपनी व्यथा, नौ लोग गिरफ्तार, बाइक चोरी
गोताखोरों ने विधायक के समक्ष रखी अपनी व्यथा
फतुहा। गुरुवार को समसपुर में पहुंचे स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव से गोताखोरों की एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की तथा सरकार के द्वारा किए जा रहे उपेक्षा की शिकायत की। गोताखोरों ने बताया कि पानी में डूबे शव की तलाश के लिए सरकार द्वारा 12-12 घंटे का लगातार काम लिया जाता है लेकिन सरकार के द्वारा दैनिक मजदूरी के रुप में मात्र 243 रुपए ही दिए जाते हैं, वह भी कभी समय पर नहीं दिए जाते हैं। गोताखोरों ने यह भी बताया कि पानी के अंदर शव की तलाशी के लिए कोई साधन भी सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाता है। विधायक रामानंद यादव ने गोताखोरों को आश्वासन दिया कि नये विधानसभा में इसे प्रश्न बनाकर सवाल-जवाब किया जाएगा तथा जो भी सरकारी सुविधा उपलब्ध हो, उसे दिलाया जाएगा। गोताखोरों के प्रतिनिधिमंडल में गोलू साहनी, संजय साहनी, नगीना साहनी व लक्ष्मण साहनी मौजूद थे।
शोक संतृप्त परिवार से मिलकर विधायक ने दिया सांत्वना
फतुहा। गुरुवार को स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव समसपुर पहुंचे तथा गंगा में डूबे प्रदीप साहनी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन देते हुए मृतक के पत्नी को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। विदित हो कि प्रदीप साहनी मछली मारने के क्रम में नाव से गिरकर गंगा में डूब गया था। जिसकी लाश मोकामा से बरामद की गई थी। मौके पर राजद नगर अध्यक्ष डा दयानंद यादव, रामप्रसाद यादव, धर्मवीर गोप, श्यामनंदन यादव, मनोज यदुवंशी, भूषण प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
जमीन कब्जा करने को लेकर हुए झड़प व फायरिंग मामले में नौ गिरफ्तार
फतुहा। बीते बुधवार को रायपुरा पठान टोली में एक जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुए झड़प, फायरिंग व लूटपाट मामले में पुलिस ने मो. आयाज के बयान पर 17 नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित हो कि बीते बुधवार को 19 धुर जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गई थी तथा फायरिंग की गई थी। घटना में इस जमीन पर रह रहे किराएदारों के घर भी तोड़ डाले गए थे तथा लूटपाट की गई थी।
फोरलेन के किनारे से बाइक चोरी
फतुहा। गुरुवार को एक खाताधारक के खाते से जालसाजों द्वारा 33 हजार रुपए उड़ा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जैसे ही इस बात की जानकारी मोबाइल फोन पर मैसेज से प्राप्त हुई, वैसे ही पीड़ित खाताधारक एसबीआई शाखा से संपर्क किया तथा बैंक का स्टेटमेंट लिया। पीड़ित खाताधारक पटेल नगर निवासी रजनीकांत सिंह की माने तो दो दिन पहले किसी ने अपने-आप को प्रखंड कार्यालय का बीएलओ बताकर फोन पर एटीएम पिन पूछ लिए। इसके बाद गुरुवार को दोपहर तीन बजे के आसपास खाते से चार बार कुल 33 हजार रुपए निकाल लिया, जिसका मैसेज फोन पर आया है। पीड़ित खाताधारक ने इस संदर्भ में थाने को भी सूचना देने की बात कही है।