खबरें फतुहा की : किया गया वृक्षारोपण, 178 में दो पॉजिटिव
मनरेगा के तहत किया गया वृक्षारोपण
फतुहा। मंगलवार को प्रखंड के मासाढ़ी पंचायत के विभिन्न गांवों में जल जीवन हरियाली के तहत मनरेगा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कई किस्म के वृक्ष लगाए गए। मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरला ने अपने हाथों से कई वृक्ष का रोपण किया तथा ग्रामीणों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। वहीं मौजूद मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए पंचायत के विभिन्न जगहों पर दस हजार वृक्ष लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर पीआरएस मुकेश कुमार, पीटीए धर्मेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य शंभु यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
178 में दो पॉजिटिव
फतुहा। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दो जगहों पर कोविड-19 की जांच की गई। प्रखंड के नत्थुपुर गांव में विशेष शिविर लगाकर कुल 128 लोगों की जांच की गई लेकिन वहां जांच उपरांत सभी रिपोर्ट निगेटिव आए। इसके बाद पीएचसी में कुल 50 लोगों की जांच की गई। पीएचसी में हुए जांच में दो लोग कोरोना पॉजिटिव बताए गए। डॉ. सुधा शंकर राय के अनुसार दोनों संक्रमित को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। अब एक्टिव केस बढ़कर 65 हो गई है।