November 22, 2024

खबरें फतुहा की : कार-ट्रक में टक्कर, युवक को गोताखोर ने बचाया, ट्रेन से शव बरामद, वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

कार व ट्रक की टक्कर में दो जख्मी
फतुहा। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के फतुहा थाना क्षेत्र के बुद्वदेवचक गांव के पास शुक्रवार की रात्रि कार और ट्रक में टक्कर हो गयी, जिसमें कार सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गये। दोनों युवको को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। पहले युवक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे का पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है।

गंगा में डूबते युवक को गोताखोर ने बचाया


फतुहा। शनिवार की दोपहर कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल के नजदीक स्नान करने के क्रम में एक युवक असंतुलित होकर गंगा में डूब धार में बहने लगा। स्थानीय लोग जब तक उसे बचाते तब तक गंगा में वह काफी दूर निकल चुका था। तत्काल नदी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत स्थानीय गोताखोर को सूचना दी। गोताखोर गोलू कुमार ने गंगा में डूबते उस युवक को जेठुली घाट के समीप सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक राघोपुर के रुस्तमपुर निवासी मनोज यादव है, जो गंगा में स्नान करने गया था। बाद में पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया।

मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
फतुहा। बीते 21 फरवरी को रानीपुर गांव में मारपीट के दौरान घायल हुए वृद्ध की शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक रानीपुर गांव के ही 70 वर्षीय राम प्रसाद मिस्त्री है। परिजनों की मांग पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पटना भेज दिया है। विदित हो कि पैसे की लेनदेन के विवाद में आरोपियों ने वृद्ध को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। इस संदर्भ में मृतक के पुत्र शिव कुमार शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी।

ट्रेन से एक वृद्ध का शव बरामद
फतुहा। शुक्रवार को शाम प्लेटफार्म नंबर छह पर खड़ी इस्लामपुर-पटना सवारी गाड़ी से रेल पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है। पुलिस ने यह शव ट्रेन के यात्रियों की सूचना पर बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रेन में वृद्ध की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। रेल पुलिस के मुताबिक शव किसी भिखारी का प्रतीत होता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed