क्वारंटाइन सेंटर से भागने वाले पर होगी एफआईआर दर्ज : एएसपी
फतुहा। मंगलवार को भी पटना जिला के फतुहा प्रखंड के कई गांवों में प्रवासी लोगों का आना जारी है। इसे देखते हुए थाना परिसर में कोरोना सेफ्टी को लेकर एएसपी मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारी, सिविल पदाधिकारी, जन प्रतिनिधियों व मिडिया कर्मियों के साथ एक विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में बाहर से आने वाले लोगों को आसपास के स्कूलों व सामुदायिक भवन में क्वारंटाइन सेंटर बना रखने का निर्देश जारी किया गया। क्वारंटाइन सेंटर पर खाने-पीने व रहने के साधनों को जुटाने का निर्देश भी दिया गया है। इसके बावजूद कोई भी प्रवासी व कोरोना संदिग्ध लोग वहां से भाग जाते हैं तो उनके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। साथ ही उन्हें किसी भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा। एएसपी मनीष कुमार ने यह भी बताया कि हर क्वारंटाइन सेंटर की पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने फतुहावासियों से 14 दिन के लिए घर में रहने की अपील की। अपील नहीं मानने वालों को गिरफ्तार कर हर हाल में दंडित किया जाएगा। बैठक में बीडीओ मृत्युंजय कुमार, एमओ रंजीता वर्मा, प्रभार में रहे चिकित्सा प्रभारी डॉ. राज कुमार प्रसाद के साथ-साथ प्रेम कुमार, संजय गोप, कपिलदेव प्रसाद, दीपक कुमार, शिशुपाल यादव, मिडिया कर्मी अरुण कुमार सिंह, अंकित त्रिपाठी, भूषण प्रसाद समेत कई वार्ड पार्षद व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय क्वारंटाइन में रहना : डॉ. राज
फतुहा। कोरोना संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय अपने आप को क्वारंटाइन अर्थात एकांत वास रहना है। जो व्यक्ति अपने घर में भी 14 दिन तक क्वारंटाइन कर अपने आप को रख लेता है, उसे कोरोना का कोई संक्रमण नहीं होगा। यह बातें थाना परिसर में आयोजित विशेष बैठक के दौरान पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. राज कुमार प्रसाद ने कही। उन्होंने बताया कि सरकार लॉक डाउन की टाइमिंग भी इसी आधार पर की है। उनके अनुसार कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने आप को थोड़ी सावधानी बरतते हुए अपने आप को क्वारंटाइन करना है। जरुरत पड़ने पर सिनेटराइज भी करना है ताकि कोरोना वायरस संक्रमित न कर सके।