November 24, 2024

कोरोना वायरस से सहमे बिहार के लोग, तेजप्रताप ने स्लम एरिया में चलाया अभियान

पटना। कोरोना वायरस का लेकर बिहार में लोग सहमे हुए हैं। बिहार में संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे लेकर राज्य सरकार से लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में हैं। वहीं अब विपक्ष ने भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक व बचाव के लिए जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने पटना में लोगों के बीच मास्क व साबुन बांटे। इस दौरान वे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी जमकर बरसे।
तेजप्रताप यादव ने पटना के स्लम एरिया के झोपड़ी में जाकर छोटी बच्ची को खुद से मास्क पहनाया व साबुन दिया। उन्होंने सवाल पर कहा कि कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है। हालांकि इससे डरने की जरूरत नहीं है, बस परहेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहें और सफाई पर ध्यान दें। गंदगी को न रहने दें और न गंदगी में रहें। उन्होंने इस दौरान तेजप्रताप स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मंगल पांडेय तो बाहर के प्रभारी हैं। उन्हें बिहार से कोई मतलब ही नहीं है। वे बाहर के काम देखते हैं। तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कोमा में है। अस्पतालों में न डॉक्टर हैं और न ही दवा। मरीजों को सुविधा भी नहीं मिलती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed