कोरोना वायरस को ले महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेनों में आने वाले यात्रियों की जांच दानापुर स्टेशन पर जारी
खगौल / दानापुर (अजीत यादव )। दानापुर स्टेशन पर महाराष्ट्र से आने वाले इन यात्रियों में कहीं कोरोना वायरस तो नहीं है। इसको लेकर स्थानीय दानापुर रेल मंडल प्रशासन और स्थानीय पटना जिला प्रशासन इसको लेकर काफी सजग है।
ऐसे सभी यात्रियों को दानापुर स्टेशन में पहुंचने के बाद इसकी जांच की दानापुर स्टेशन और स्थानीय रेलवे स्कूल में की रही। फिलहाल अभी तक एक भी रोगी कोरोना का नहीं मिला है। जांच के बाद निगेटिव पाए जाने वाले यात्रियों को छोड़ दिया जा रहा है। कोरोना वायरस के दिन-प्रति दिन बढ़ते प्रभाव को लेकर पटना जिला प्रशासन और दानापुर रेल मंडल में पूरी तरह से संवेदनशील और सक्रिय देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार को जिस दिन देश में जनता कर्फ्यू का घोषणा किया गया है, इसी दिन सब से अधिक कोरोना वायरस से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से कुल चार स्पेशल ट्रेन से करीब 8000 यात्री बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन पर पहुंचने लगा है।