कोरोना को ले प्रशासन सख्त : तनिष्क शोरुम अगले तीन दिनों के लिए बंद
पटना। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजधानी पटना में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त नजर है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में पटना सदर के एसडीएम और एएसपी लॉ एंड आॅर्डर ने छापेमारी करते हुए फ्रेजर रोड में स्थित तनिष्क के शोरुम पर कार्रवाई की है। शोरुम को अगले तीन दिनों के लिए बंद करा दिया गया है।
सदर एसडीएम के अनुसार, दिल्ली की हालत को देखते हुए पटना जिला प्रशासन अलर्ट पर है। जब तनिष्क शोरुम में वो अपनी टीम के साथ पहुंचे तो वहां के मैनेजर बगैर मास्क के मिले। वहां मौजूद 4 कर्मचारी ने भी मास्क नहीं पहना था। कोविड नियमों का उल्लंघन करने के मामले में शोरूम को तीन दिनों तक बंद रखने का नोटिस दिया गया है।