December 22, 2024

कोरोना को लेकर मंगलवार को बिहार सरकार द्वारा लिए गए फैसले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट पढ़े

पटना। बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन के 7वं दिन मंगलवार को छह नए पॉजिटिव केस मिलने से सरकार के माथे पर बल ला दिया है। इस दौरान जांच के लिए 2817 संदिग्ध मरीज को सर्विलांस पर लिये गये हैं। 3 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग जिलों से कुल 2817 लोगों को आब्जर्वेशन में लिया है। इनमें सबसे बड़ी संख्या सिवान के लोग हैं। सिवान से कुल 3105 लोग आब्जर्वेशन में लिए गए हैं। इनमें चार मामले पाजिटिव पाए गए हैं। राज्य में आॅब्जर्वेशन में लिए गए लोगों की संख्या 5387 हो गई है जो सोमवार को 2570 थी।
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के पाजिटिव केस की संख्या छह नए मामले मिले है। इनमें मुंगेर के चार, पटना के पांच, नालंदा, सिवान, लखीसराय, बेगूसराय के एक-एक और सहरसा के दो मामले शामिल थे। अब गोपालगंज का एक, गया का एक और सिवान के चार मामलों को जोड़ कर राज्य में पॉजिटिव केस की कुल संख्या 21 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अलग-अलग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अबतक कुल 1052 सैम्पल जांच के लिए आरएमआरआइ को भेजे गए। जबकि आइजीआइएमएस को 33 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अकेले सोमवार से मंगलवार तक समाचार संप्रेषण तक आरएमआरआइ में 244 सैंपल की जांच हुई। जिसमें एक पॉजिटिव (गोपालगंज) के अलावा शेष रिपोर्ट निगेटिव आई है। आइजीआइएमएस में कुल 33 सैंपल की जांच हुई, जिसमें सिवान से आए चार सैंपल पॉजिटिव पाए गए। आरएमआरआइ में 1052 सैंपल में 1033 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि आइजीआइएमएस में 34 में 29 रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ ही अनुमंडल और जिला अस्पतालों में संक्रमित केस के लिए 886 बेड और संदिग्ध के लिए4487 बेड सुरक्षित रखे गए हैं।
कोरोना के संदेह में आब्जर्वेशन में लिए गए लोग
सिवान – 3105, गोपालगंज – 390, पटना – 108 गया – 135 ,भागलपुर -136, भोजपुर – 81, मुजफ्फरपुर – 173, समस्तीपुर – 105, सारण – 425, नालंदा – 206, पू. चंपारण – 77, प. चंपारण 74, किशनगंज – 25, मधुबनी – 95, रोहतास – 10, दरभंगा – 28, औरंगाबाद- 55, जहानाबाद – 22, कैमूर – 13, सीतामढ़ी – 7, अररिया – 2, सुपौल – 3, मधेपुरा – 9, वैशाली -6, बांका – 4, सहरसा – 20, शिवहर – 7, मुंगेर – 18, लखीसराय – 13, बेगूसराय – 7, नवादा – 43, कटिहार – 3, पूणर््िाया – 6, बक्सर – 5, अरवल – 1
अप्रवासियों से अवैध वसूली करने वाले बस मालिकों पर एफआइआर
इधर, अप्रवासियों से राजधानी के मीठापुर बस स्टैंड में अवैध वसूली मामले में बस मालिक समेत तीन ड्राइवर और तीन खलासी पर एफआइआर दर्ज की गई है। इनकी बसों का परमिट भी रद कर दिया गया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को मीठापुर बस स्टैंड में प्रवासियों से बस मालिक और ड्राइवर द्वारा अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच राज्य परिवहन आयुक्त से कराई गई। सोमवार को कैमूर जिले के मोहनिया से प्रवासी मजदूरों को विभिन्न जगहों पर ले जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बस उपलब्ध कराई गई थी। बस में भागलपुर, बेगूसराय खगड़िया आदि जगहों के यात्री सवार थे। मोहनिया से आने के दौरान मीठापुर में बस लगा दी गई और लोगों से भाड़े की मांग की गई, जिसके बाद यात्री हंगामा करने लगे। यात्रियों की शिकायत पर कार्रवाई की गई।
10 हजार और अप्रवासी गांव पहुंचाए गए
अप्रवासी बिहारियों को उनके गांव के विद्यालय तक पहुंचाए जाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दस हजार से अधिक लोगों को उनके गांव के स्कूलों तक पहुंचाया गया। इन्हें वहां चौदह दिनों तक क्वारंटाइन किया जाएगा। वहीं मंगलवार को 120 आपदा राहत केंद्रों में 7729 लोगों को भोजन कराया गया। जबकि राज्य में लागू लॉकडाउन के तहत सरकारी आदेश का उल्लंघन करने पर 68 प्राथमिकी दर्ज की गयी और 1358 वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed