November 21, 2024

कोरोना को लेकर बिहार के कई जिलों में धारा 144, नहीं लगा सकते भीड़

पटना। कोरोना वायरस को लेकर बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। अब एक साथ पांच या उससे अधिक व्यक्ति जमा नहीं हो सकते हैं। ऐसा कदम कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने उठाया है। बिहार के शिवहर, बांका और समस्तीपुर जिलों में धारा 144 लागू करते हुए शनिवार को इस बाबत उक्त जिलों में प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत पांच या पांच से अधिक लोग अब एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं। बता दें कि नीतीश सरकार के आदेश के बाद शनिवार से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, पार्क, सिनेमा घर आदि को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर शिवहर एसडीएम आरिफ हसन ने जिले में धारा 144 लागू करते हुए आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने अपने आदेश में पूरे जिले में धारा 144 लागू किए जाने की बात कही है। वहीं, संबंधित अधिकारियों को तत्संबंधी निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है।
बांका जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर धारा 144 लागू कर दी गई है। एक साथ पांच व्यक्ति किसी जगह पर खड़े नहीं हो सकते हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन से लेकर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
समस्तीपुर जिले में भी कोरोना वायरस करे लेकर धारा 144 लगा दी गई है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि इसे लेकर डरें नहीं, परहेज से रहें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed