कोरोना को देखते हुए एम्स प्रशासन ने उठाया कदम: मरीज के साथ एक ही अटेंडेंट ओपीडी में करेंगे प्रवेश
फुलवारी शरीफ। पूरे भारत में बरती जा रही सावधानियों के बीच पटना एम्स ने शुक्रवार से मरीजों से अस्पताल आने से परहेज करने की सलाह दी है। दरअसल एम्स का यह एडवाइजरी उन लोगों से अपील है जो सामान्य और रुटीन इलाज के लिये अस्पताल पहुंचते हैं। यह एडवाइजरी जारी करते हुये अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि एम्स के ओपीडी में मरीज के साथ एक अटेंडेंट से ज्यादा लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कदम कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाया गया है। साथ ही लोगों से अधीक्षक ने अपील कि बेवजह और छोटी-मोटी बीमारी पर वह एम्स आने से बचें। जरूरतमंदों के लिए एम्स का ओपीडी हमेशा खुला रहेगा, लेकिन बेवजह भीड़ लगाने वालों पर एम्स प्रशासन सख्त कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एम्स में 3 हजार मरीज रोजाना पहुंचते हैं लेकिन एक-एक मरीज के साथ लगभग तीन से चार लोग पहुंच जाते हैं, जिसके कारण एम्स में काफी भीड़ देखने को मिलती है। इस भीड़ को देखते हुए और कोरोना से बचाव पर एम्स प्रशासन ने यह कदम उठाया है। एम्स प्रशासन ने आम लोगों से अपील की कि कोरोना से किसी तरह डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि कोरोना से बचने के बताए गए तरीके का प्रयोग करें और दूसरों को जागरूक करें। भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें।