February 24, 2025

कोरोना का दंश : बंगाल में पहली मौत, भारत में मरने वालों की संख्या हुई 8

CENTRAL DESK : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस राज्य में कोरोना से यह पहली मौत है। देश में इससे मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 415 हो गई है। जबकि 23 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सभी केंद्रों में ओपीडी सेवाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी। भारत सरकार ने राज्यों से लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए कहा है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, आइसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने बताया कि देश की 13 लेबोरेट्री चेन ने कोरोना के टेस्ट के लिए रजिस्टर किया है। इनके देशभर में 15,000 कलेक्शन सेंटर है।
बंगाल में कोरोना वायरस से पहली मौत
पिछले चार दिनों से कोलकाता से सटे साल्टलेक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ित एक प्रौढ़ की सोमवार दोपहर मौत हो गई। कोलकाता में सात कोरोना वायरस संक्रमित रोगी है, जिनमें से दमदम क्षेत्र के रहने वाले इस व्यक्ति की मृत्यु हुई है। जानकारी के अनुसार मरीज की हालत शुरू से ही काफी गंभीर थी। पिछले कई दिनों से वेंटिलेशन पर थे। पिछले सप्ताह सोमवार से अस्पताल में भर्ती था। ये कभी विदेश नहीं गया, लेकिन छत्तीसगढ़ से ट्रेन से लौटे थे। इसके बाद ही वह बीमार हो गया था।
तेलंगाना में अब तक 33 पॉजिटिव मामले
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 33 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।
तमिलनाडु में कल शाम से लागू होगी धारा 144
तमिलनाडु विधानसभा में सीएम ई. पलानीसामी ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत राज्य में कल शाम 6 बजे से 31 मार्च लागू होगी। दूध, सब्जी, किराना, मटन, चिकन और मछली की दुकानें इस दौरान खुलेंगी। राज्य की सीमाएं भी सील होंगी।
ईरान में मरने वालों की संख्या 1,812 हुई
ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,812 हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार पिछले 24 घंटों में127 लोगों की मौत हुई है। वहीं अभीतक यहां 23,049 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

You may have missed