February 24, 2025

कोरोना इफेक्ट : दूसरे राज्यों से बिहार आने वालों को सरकारी भवनों व स्कूलों में रखने का आदेश

पटना। वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना का असर अब भारत में भी अब तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे पड़ रहा है। बिहार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होती दिख रही है। कोरोना के भय से अन्य प्रदेशों में रह रहे बिहारी अपने गांव-घर लौट रहे हैं, जिसमें कई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। बता दें राज्य सरकार कोरोना के संक्रमण से लोगों के बचाव हेतु कई ऐतिहाती कदम उठाए हैं। पूरी सरकारी मिशनरी कोरोना से निपटने व बचाव की मुहिम में दिन-रात लगी हुई है। नीतीश सरकार ने बिहार में कोरोना से पीड़ित एक मरीज की मौत के बाद रविवार को बिहार में लॉक डाऊन का महत्वपूर्ण फैसला लिया था। इसी कड़ी में सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए अन्य प्रदेश से बिहार आने वाले लोगों को स्कूलों में रखने का आदेश जारी किया है।
सरकार की ओर से सभी जिलों के डीएम को पत्र के माध्यम से यह आदेश दिया गया है कि अन्य प्रदेश से बिहार आने वाले लोगों को उनके गांव में अवस्थित स्कूलों और पंचायत भवनों में रखने की अस्थायी व्यवस्था की जाये। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर से सभी डीएम को कहा गया है कि उन्हें सूचना मिली है कि अन्य राज्यों से लौटकर आने वाले लोगों को उनके गांव में लोग तुरंत घर में रखने पर संकोच कर रहे हैं। अपर मुख्य सचिव की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि जिनको घर में रहने नहीं दिया जा रहा है, उनको कुछ दिनों के लिए उन गांवों के सरकारी भवनों, स्कूलों और पंचायत भवनों में स्थायी रूप से रहने की व्यवस्था करें।

You may have missed