February 24, 2025

कोरोना इफेक्ट: ईसीआर के पांचों मंडलों के कुल 50 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के कीमत में वृद्धि

हाजीपुर। कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत स्टेशनों पर भीड़-भाड़ को कम करने तथा जागरूक करने के उद्देश्य से पांचों मंडलों के कुल 50 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में अस्थायी वृद्धि करते किया गया है। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी। जो इस प्रकार है:
दानापुर मंडल अंतर्गत पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, बाढ़, आरा, बक्सर, मोकामा, जहानाबाद, बिहारशरीफ एवं राजगीर (कुल 13 स्टेशन) पर 19 मार्च की मध्य रात्रि से अगली सूचना तक।
धनबाद मंडल अंतर्गत धनबाद, गोमो, सिंगरौली, पारसनाथ, कोडरमा, डालटेनगंज, चंद्रपुरा, बाराकाकाना, गढ़वा रोड, रेनकूट, चोपन (कुल 11 स्टेशन) पर 19 मार्च की मध्य रात्रि से
30 अप्रैल तक।
सोनपुर मंडल अंतर्गत मुजफ्फरपुर, बरौनी, हाजीपुर, खगड़िया, सोनपुर, बेगूसराय, मानसी एवं नौगछिया (कुल 08 स्टेशन) 19 मार्च की मध्य रात्रि से 31 मार्च तक।
समस्तीपुर मंडल के सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, लहेरियासराय, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, जयनगर, नरकटियागंज, सगौली एवं मधुबनी (कुल 12 स्टेशन) 19 मार्च की मध्य रात्रि से 31 मार्च तक।
पं दीन दयाल उपाध्याय मंडल के पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, गया, सासाराम, डेहरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड एवं भभुआ रोड स्टेशन (कुल 06 स्टेशन) क्रिस द्वारा कंप्यूटर सिस्टम में अपडेट के उपरांत से 15 अप्रैत तक। जबकि अन्य सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट पूर्व की तरह 10 रूपये में ही मिलते रहेंगे।

You may have missed