February 23, 2025

कोरोना अन्य वायरस की तरह हवा में नहीं फैलता, बस बचाव के तरीके अपनाएं : डॉ. अली

पटना। अगर आपकी सोच सकारात्मक है तो आप कोरोना वायरस जैसे बीमारियों को भी दूर भगा सकते हैं। हमें कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि उससे बचाव के तरीके को अपनाने की जरूरत है। यह अन्य वायरस की तरह हवा में नहीं फैलता है इसीलिए हमें हमेशा मास्क लगाकर रखने या दूसरे लोगों से हाथ मिलाने से डरना नहीं चाहिए। उक्त बातें होटल मौर्या की ओर से शनिवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वैज्ञानिक, महावीर कैंसर संस्थान डॉ. मो. अली ने कहा। डॉ. मो. अली के साथ डॉ. करीम, डॉ. मृदुल, डॉ. स्नेह निधि, होटल मौर्या के चीफ फाइनेंसियल कंट्रोलर राजीव कुमार व होटल के एडमिनिस्ट्रेटर आरके सिंह ने भी कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम पर अपने-अपने विचार रखे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. मो. अली ने कहा कि जरूरी नहीं है कि सर्दी बुखार पर कोरोना ही हो, मौसम बदलने से भी कई तरह की आम बीमारियां हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उन्हें ज्यादा देखभाल करने की जरूरत है। 55 वर्ष से अधिक के लोग या जो पहले से बीमार हैं ज्यादातर उन्हीं लोगों के वायरस के चपेट में आने की संभावनाएं होती है। उन्होंने इस वायरस से निजात पाने के तरीके को बताते हुए कहा कि अपने आसपास नियमित साफ सफाई रखें। हाथ व चेहरे को समय-समय पर धोते रहें। सही खान-पान के साथ फल, हल्दी दूध और नींबू पानी का उपयोग करें। यह कोरोना ही नहीं अन्य बीमारियों को भी दूर भगाएगा। उन्होंने बताया कि आज एक और अफवाह तेजी से फैल रही है कि मांस-मछली खाने से भी वायरस हो रहा है, जो कि एकदम गलत है। मगर हां मांस-मछली लेने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वह ताजा है कि नहीं। उसे उपयोग करने से पहले अच्छे से साफ सफाई कर लें।
वहीं होटल मौर्या के एडमिनिस्ट्रेटर आरके सिंह ने कहा कि आज इस गंभीर विषय पर होटल मौर्या द्वारा सामाजिक सरोकार को ख्याल में रखते हुए जागरूकता एवं बचाव हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने लोगों से इस कार्यशाला में मिली जानकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपील की। वहीं होटल के डाईटीशियन सैयद मुमताज ने वायरस से सुरक्षित रहने के लिए रोजाना खाली पेट में तुलसी के पत्ते को चबाने या उसके पत्ते को चाय में बनाकर पीने की सलाह दी। कार्यशाला में होटल मौर्या के सभी कर्मचारी शामिल हुए।

You may have missed