कोटा प्रकरण : भाजपा विधायक अनिल सिंह के दो बॉडीगार्ड निलंबित, विधायक पर कार्रवाई की उठी मांग
नवादा। नवादा जिले के हिसुआ भाजपा विधायक अनिल सिंह से जुड़े कोटा प्रकरण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे जुड़े मामले में फिर एक विभागीय कार्रवाई हुई है। इस बार गाज गिरी है विधायक के दो बॉडीगार्ड पर। नवादा के एसपी हरि प्रसाथ एस ने विधायक के दो बॉडीगार्ड राजेश कुमार और शशि कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों पर आरोप है कि सक्षम प्राधिकार के अनुमति के बिना वे राज्य से बाहर यानि कोटा गये। नियमानुसार राज्य से बाहर जाने के लिए आईजी की अनुमति आवश्यक होती है, लेकिन दोनों ने ऐसा नहीं किया। साथ ही दोनों पर यह भी आरोप है कि जब उनसे इस बारे में शो-कॉज किया गया तो दोनों ने झूठ बोला कि वे लोग कोटा नहीं गये थे। दोनों ही मामलों को विभागीय निर्देशों का उल्लंघन मानते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया।
इस मामले पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने लॉकडाउन तोड़ने के अपराध में सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा विधायक अनिल सिंह को सचेतक पद से हटाने की मांग की है। कहा है कि ड्राइवर एवं एसडीओ को सजा दी गई पर इस गलती को करने का दबाव बनाने वाले सचेतक एवं विधायक की निन्दा तक सरकार या शासक पार्टी ने नहीं की। कहा कि भाजपा विधायक अनिल सिंह को सचेतक पद से अविलंब हटाना चाहिए। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन में फंसे हजारों विद्यार्थियों एवं मजदूरों को अपने घर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग की।