केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पहल पर आईसीएमआर को 2.5 करोड़ की राशि प्रदान
पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के पहल पर सीएसआर फंड के तहत फॉर्टिस हेल्थ केयर ने अनुसंधान गतिविधियों में सहयोग के लिए आईसीएमआर को 2.5 करोड़ की राशि प्रदान की है। फोर्टिस हेल्थकेयर के एमडी एवं सीईओ डॉ. आशुतोष रघुवंशी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट अफेयर्स एवं सीएसआर मनु कपिला, एसआरएल के सीईओ आनंद कुमार ने अश्विनी चौबे की उपस्थिति में 2.5 करोड़ का चेक इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ. बलराम भार्गव एवं सीनियर फाइनेंसियल एडवाइजर डॉक्टर राजीव रॉय को सौंपा।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आईसीएमआर ने अनुसंधान में अनुकरणीय मानदंड स्थापित किए हैं। देश में ही नहीं आज यह संस्थान विश्व में अग्रणी अनुसंधान संस्थानों में एक है। अपनी उत्कृष्ट कोटि के अनुसंधान के लिए ख्याति प्राप्त है। कोविड-19 के संक्रमण काल में पहले दिन से आईसीएमआर के वैज्ञानिक दिन-रात अनुसंधान में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर ने नेक पहल की है। इससे अन्य भी प्रेरणा लेंगे।