PATNA : कुम्हरार के निर्दलीय प्रत्याशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता
पटना। बिहार कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी विनोद पाठक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेष अध्यक्ष डॉ. झा ने विनोद पाठक एवं उनके सैकड़ों समर्थकों को कांग्रेस अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सभी नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि इस वक्त देश में किसान विरोधी, जन-विरोधी, नौजवान विरोधी सरकार से राज्यवासी व देशवासी त्रस्त हैं। देश के अन्नदाता वर्तमान की मोदी सरकार के तीन काले कानून को निरस्त करने के लिए देशभर में आन्दोलन कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में श्री पाठक एवं उनके समर्थकों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करना ये दर्शाताहै कि किसानों के समर्थन में दिन-प्रतिदिन देशवासियों का समर्थन कांग्रेस की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक वक्त आएगा देश के संपूर्ण किसान, नौजवान, बेरोजगार, जाति व धर्म से उपर उठकर किसानों के समर्थन में आगे आएगा। अंतत: मोदी सरकार को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की तरह किसानों के खिलाफ बनाए गए तीनों काले कानून को वापस लेना होगा।
इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने के दौरान विनोद पाठक ने कहा कि कांगे्रस ही देश की एक मात्र पार्टी है, जो देश में सभी वर्गों की हिमायती है, इसीलिए मैंने सोच-समझकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पंहुचाएंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, प्रवक्ता राजेश राठौड़, डॉ. शरबत जहां फातमा, पटना महानगर अध्यक्ष शशिरंजन यादव, रीता सिंह, डॉ. अशोक गगन, जमुना अग्रवाल, रजनीश कुमार सिंह, सौरभ सिन्हा, शंकर झा, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।