किसी भी दिन हो सकती है सुधा दूध की सप्लाई ठप, बैठक में लिया गया निर्णय
फुलवारी शरीफ। आल इंडिया सेंट्रल कॉउन्सिल आफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) से जुड़े सुधा दूध सप्लाई कार्य में लगे मजदूर संगठन ‘पटना जिला निजी वाहन चालक एवं कर्मचारी यूनियन’ (ऐक्टू) के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक सुधा डेयरी प्रांगण में ऐक्टू सचिव सह यूनियन अध्यक्ष रणविजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में एक्टू नेता ने कहा कि सुधा दूध सप्लाई में लगे मजदूर बधाई के पात्र के हैं, जिन्होंने कोरोना संकट के बीच लगे लॉकडाउन के दौरान मुश्किल हालात का सामना करते हुए दूध सप्लाई का काम किया, लेकिन कंपनी ने महंगाई भत्ता बढ़ाकर मजदूरी का भुगतान नहीं किया। डेयरी प्रबंधन व सप्लायर द्वारा मजदूरों का उचित भत्ता नहीं बढ़ाया गया तो यूनियन आंदोलन को बाध्य हो जाएगी।
रणविजय कुमार ने बताया कि सुधा डेयरी द्वारा कामगारों की मांगे पूरी नहीं करने की स्थिति में किसी भी दिन से दूध सप्लाई ठप कर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में यूनियन महासचिव मनीष कुमार निनी, रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, मनीष कुमार सहित यूनियन के समस्त पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।