February 7, 2025

किसान आंदोलन पर बोले सीएम नीतीश, कृषि कानून से फसल खरीद में कोई कठिनाई नहीं होगी

पटना। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ने के बीच उत्तर प्रदेश से लगते दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मजबूत कर दी है और कंक्रीट के अवरोधक लगा दिए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री द्वारा दीघा-एम्स एलिवेटेड सड़क के लोकार्पण के बाद सीएम नीतीश से पत्रकारों ने सवाल दागा कि आप भी देश के कृषि मंत्री रह चुके हैं और आज देश में किसान सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे माहौल में जब केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए नए कृषि कानून के खिलाफ देशभर के किसान आंदोलन पर हैं तब किसानों के इस आंदोलन पर कहा कि बिहार में पहले से ही वर्ष 2006 में किसानों के हित में इस तरह की व्यवस्था लागू की गई है। यह व्यवस्था पूरे देश में लागू की गई है। बिहार में यह व्यवस्था लागू होने से किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है। बिहार के किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही है और अनाज खरीद का कार्य चल रहा है। इस वर्ष 30 लाख टन से ज्यादा धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानून से उनके फसलों की खरीद में कोई बाधा नहीं होगी। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए निर्धारित लाभ किसानों को मिलेगा। केंद्र सरकार किसानों से बातचीत करना चाहती है। जब केंद्र सरकार और किसानों के बातचीत होगी तो उन्हें सही मायने में पूरी जानकारी मिलेगी। उन्होंने फिर स्पष्ट किया कि कृषि कानून से किसानों के फसल खरीद में कोई कठिनाई नहीं होने वाली है। किसानों में अकारण गलतफहमी पैदा किया जा रहा है।

You may have missed