December 23, 2024

PATNA : किताब स्टोर के गार्ड की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पटना। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताबड़तोड़ अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर सुशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। वहीं पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में असमर्थ साबित हो रही है। अपराधियों ने राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक किताब स्टोर के गार्ड की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी है। घटना की सूचना दूसरे कर्मी द्वारा सोमवार की दोपहर पुलिस को मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान पालीगंज थाना के सदुरा निवासी बैधनाथ पंडित के 45 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बेली गार्डेन के निकट स्थित विद्यार्थी इंटरप्राइजेज (किताब स्टोर) में अखिलेश पिछले करीब डेढ़ साल से गार्ड के रूप में काम कर रहा था। रात को वे स्टोर के गार्ड रूम में ही रहता था। प्रतिदिन की तरह रविवार को भी अखिलेश गार्ड रूम में था। बताया जाता है कि सोमवार को जब स्टोर के दूसरे कर्मी पहुंचे तो गेट अंदर से बंद पाया। काफी आवाज के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो अन्य कर्मी दीवार फांदकर गार्ड रूम में गए, जहां खिड़की से देखा तो अखिलेश खून से लथपथ पड़ा था। शव देख अन्य गार्डों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा परिजन को सौंप दिया। अखिलेश की मौत की खबर मिलते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष चंद्र भानू ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज एवं डीवीआर जप्त किया है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई है। जिसमें रविवार की रात करीब 12 बजे दीवार फांदकर एक व्यक्ति जाता दिख रहा है। घटना में किसी नजदीकी के शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। क्योंकि गार्ड रूम का दरवाजा खोलना एवं चंद सेकेंड का बात भी होते आया है।
टूट गई थी बेटी की शादी
मृतक के पुत्र मनीष ने बताया कि सोमवार को अपराहन फूफा जी के द्वारा घटना की जानकारी मिली। यहां आकर देखा तो पापा की चाकू मार कर हत्या की गयी थी। उसने बताया कि 2013 में बहन सिल्पी की शादी हुई थी। एक साल बाद ही शादी टूट गई, जिसको लेकर केस भी चल रहा है। इसके अलावा और कोई विवाद नहीं था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed