February 24, 2025

कालाबाजारियों पर शिकंजा: बिहार सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर और दामों की सूची

पटना। देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन है। ऐसे में बिहार सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। सरकार के बड़े अधिकारी लगातार बैठक कर लोगों की समस्या को निपटाने में लगे हुए हैं। वहीं बिहार में कोरोना का फायदा उठाते हुए कालाबाजारी खाद्य सामग्रियों की जमकर ऊंचे कीमतों पर बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने ऐसे कालाबाजारियों पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सामान के दामों की लिस्ट जारी की है। सरकार द्वारा जारी किए गए कीमतों से अगर ज्यादा कीमत में सामान बेचते हैं तो तुरंत सरकार की ओर से जारी किए गए 0612-2217636 हेल्पलाइन नंबर पर कालाबाजारी करने वालों की शिकायत कर सकते हैं। जिसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि बिहार के सभी जिलों में जिला प्रशासन की ओर से भी कालाबाजारी को रोकने के लिए अहम कदम उठाये जा रहे हैं। पटना, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा, नालंदा सहित तमाम जिलों में लोगों की समस्या को देखते हुए प्रशासन लगातार काम कर रही है।

You may have missed