कार्गो विमान से बंगाल पहुंचे प्रशांत किशोर!, भाजपा-जदयू ने लिया निशाने पर
पटना। लॉकडाउन के बीच चुनावी रणनीतिकार व जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि प्रशांत किशोर कार्गो प्लेन के जरिए दिल्ली से पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। इसी रिपोर्ट के हवाले से अब बीजेपी और जदयू ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर को निशाने पर लिया है। इनका आरोप है कि महामारी को संभाल पाने में विफल रहने के बाद ममता बनर्जी ने मेकओवर के लिए पीके को लॉकडाउन के बीच कोलकाता बुलवाया है।
भाजपा-जदयू ने बोला हमला
बिहार भाजपा के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि प. बंगाल कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह असफल रहा है। कोरोना के मद में केंद्र से मिले सहयोग का पश्चिम बंगाल सरकार उपयोग भी नहीं कर पा रही है और इस कारण भद पीट रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के स्वास्थ्यकर्मियों, शासन, प्रशासन और पुलिस पर भरोसा न करना उनका अपमान है। निखिल आनंद ने बंगाल की मुख्यमंत्री से पूछा कि ममता दीदी प्रशांत किशोर किस चीज के एक्सपर्ट हैं कि आपने उन्हें कार्गो प्लेन के जरिए दिल्ली से कोलकाता बुलवाया है। उन्होंने कहा कि के ये वक्त मेडिकल एक्सपर्ट, शासन-प्रशासन से विशेषज्ञ लोगों को कमान देने का है, झुठा इमेज मेकओवर का नहीं।
वहीं दूसरी तरफ जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘एक से एक दुर्लभ मूर्ख इस पृथ्वी पर उपलब्ध हैं। हे मां आपदा-विपदा में डॉक्टर, नर्स, पारामेडिकल, मास्क, सेनेटाइजर, वेंटिलेटर और अन्य समान कार्गो विमान से मंगवाते हैं और दीदी ने इतना भारी समान मंगवाया। चेहरा चमकाना हैं तो पार्लर जाइए लेकिन वो भी बंद हैं। शायद इसीलिए दूसरा कोरोना।’