काम की खबर : 3 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव, संबलपुर और जम्मूतवी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच चलने वाली 3 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रूकते हुए भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच चलायी जाने वाली 03 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 09 जनवरी से एवं उसके पश्चात खुलने वाली निम्नलिखित राजधानी स्पेशल ट्रेनों के लिए प्रभावी होगा।
1. 02855/02856 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल, सप्ताह में 01 दिन (वाया: संबलपुर सिटी, राउरकेला)।
2. 02825/02826 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल, सप्ताह में 02 दिन स्पेशल (वाया: आद्रा)।
3. 02823/02824 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल, सप्ताह में 04 दिन (वाया: टाटा)।
संबलपुर और जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जनवरी से
हाजीपुर। 11 जनवरी से अगले आदेश तक के लिए संबलपुर और जम्मूतवी के बीच 08309/08310 संबलपुर-जम्मूतवी-संबलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। सप्ताह में चार दिन चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन बरकाकाना, पतरातु, टोरी, लातेहार, बड़वाडीह, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, चुनार आदि स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन का परिचालन संबलपुर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को किया जाएगा। जबकि गाड़ी संख्या 08310 जम्मूतवी-संबलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन जम्मूतवी से 14 जनवरी से प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को होगा। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी (आरक्षित) के 04 कोच लगेंगे।