कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा- महाजंगलराज के महाराजा मौन क्यों
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/08/tejasvi-1024x682.jpg)
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर किए गए समीक्षा बैठक के बाद रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला। अपने ट्वीट में तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि बिहार में अपराधियों की बहार, गोलियों की बौछार और व्यवसायियों पर कहर के साथ ही महाजंगलराज का हाहाकार है।
तेजस्वी ने कहा कि चहुंओर अराजक और डरावना माहौल बन गया है। विधि व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। आरोप लगाया कि डबल इंजन ट्रेन में बैठे मुख्यमंत्री सुस्त, लाचार, बेबस और असहाय हैं। महाजंगलराज के महाराजा मौन क्यों हैं? एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि अगर आप तर्क, तथ्य और सत्य के साथ सवाल करते हैं तो सरकार को गुस्सा आना लाजमी है। कहा कि इस सरकार को जनहित और रोजी-रोटी के मुद्दों पर हम सड़क से लेकर सदन तक घेरते रहेंगे।
बता दें बीते शनिवार को सीएम नीतीश ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए थे।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)