कांग्रेस लचीलापन रुख अपनाते हुए जमीनी हकीकत को समझे : वीआईपी
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर विकासशील इंसान पार्टी अपने स्टैंड पर कायम रहते हुए महागठबंधन के साथ मजबूती से चुनाव लड़ने को संकल्प को दुहराया और कहा कि वीआईपी शुरू से राजद और महागठबंधन के साथ है। जब राजद ने तेजस्वी को अपना नेता माना है तो महागठबंधन के सभी दलों को उनके नेतृत्व में मजबूती से चुनाव मैदान में उतरे। वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजीव मिश्र ने कहा कि महागठबंधन की जीत और तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व को ठोस रूप देने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस अपने रुख में लचीलापन लाते हुए जमीनी हकीकत को समझे। प्रदेश में वर्तमान डबल इंजन सरकार के खिलाफ हवा बह रही है और महागठबंधन की ओर जनता टकटकी लगाए हुए है। कांग्रेस को राज्यहित में सोचने की जरूरत है और व्यवहारिक बनते हुए अपनी शर्तों को लेकर बहुत ज्यादा जिद्दी होने की जरूरत नहीं है।