कांग्रेस का सांकेतिक धरना : मदन मोहन बोले, तीनों कानून किसान विरोधी, यह किसानों की हकमारी करने वाला
पटना। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी काले कानून को अविलंब वापस करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया। इस सांकेतिक धरना की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कानूनों को अविलंब वापस लिया जाए। ये तीनों कानून किसान विरोधी हैं और ये किसानों के हितों के प्रतिकूल ही नहीं बल्कि उनकी हकमारी करने वाला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के हितों में देश के अन्नदाता किसानों को उनके हाथों में गिरवी रखने के लिए कानून पारित कराया है। सदन में बिना बहस के जिस प्रकार इसे जबरन बिना किसी चर्चा और संशोधन के पारित कराया गया, उससे यह स्पष्ट है कि ये सरकार किसानों को बिचौलिए के साथ मिलकर गिरवी रखने का कुत्सित प्रयास कर रही है।
वहीं पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पक्ष-विपक्ष की बगैर चर्चा को सुने जिस प्रकार से ये कानून हड़बड़ी में पास कराया गया, उससे केंद्र की मंशा स्पष्ट जाहिर हो रही है। किसानों को कॉरपोरेट के हाथों का खिलौना बनाने का काम वर्तमान सरकार कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने जैसे नोटबंदी लाकर उसके फायदे गिनाएं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और रही, फिर कोरोना काल में लॉकडाउन के फायदे गिनाएं लेकिन परिणाम कुछ और रहा, वैसे ही अब किसान विरोधी कानून लाकर उसके फायदे गिना रही है, जबकि इसका भी परिणाम उनके पहले के मास्टर स्ट्रोक की तरह फेल ही रहेगा।
सांकेतिक धरना में विधायक पूनम पासवान, सुबोध कुमार, आनन्द माधव, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, जया मिश्र, नागेन्द्र कुमार विकल, स्नेहाशीष वर्धन, मो. असर, अनोखा देवी, अश्वनी सिंह मुन्ना, शशि रंजन, मनोज कुमार सिंह, ज्योतिए संतोष श्रीवास्तव, केशर सिंह, उदय शंकर पटेल, रजनीश कुमार, सुधा मिश्र, कैसर अली खान, प्रयाग सिंह कुशवाहा, अरविंद लाल रजक, कमलदेव नरेन शुक्ल, धनंजय शर्मा, मंजीत आनंद साहू, शशिकांत तिवारी, वसी अख्तर, सिद्धार्थ क्षत्रिय, आभा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस का शिष्टमंडल राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बिहार के राज्यपाल को सौंपा। इस ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों नए कानूनों
कृषि उपज, व्यापार एवं वाणिज्य संवर्धन एवं सरलीकरण विधेयक, कृषक सशक्तिकरण व संरक्षण कीमत आश्वासन और आवश्यक वस्तु विधेयक को किसानों के हितों के खिलाफ बताया। कांग्रेस के शिष्टमंडल में डॉ. मदन मोहन झा के अलावे पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश कुमार सिंह, प्रवक्ता राजेश राठौड़, जया मिश्र और आनंद माधव थे।