February 6, 2025

कल बिहार बंद: लोगों से अपील, सड़क पर उतरकर मोदी सरकार के खिलाफ उठाएं आवाज

पटना। केंद्र की भाजपा सरकार के संविधान विरोधी नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ वामदलों के बिहार बंद की पूर्व संध्या पर राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में मशाल जुलूस निकाला गया और संविधान प्रेमी जनता से 19 दिसंबर के बिहार बंद में शामिल होने की अपील की गई। 19 दिसंबर के बिहार बंद को महागठबंधन में शामिल रालोसपा, कांग्रेस, हम और वीआईपी ने भी समर्थन दिया है। केंद्र सरकार के इस विभाजनकारी, संविधान विरोधी नीतियों पर आघात करने वाले संप्रदाय के खिलाफ आज देश का पूर्वोत्तर इलाका पूरी तरह अशांत है। देशभर के विश्वविद्यालयों में छात्र आंदोलनरत हैं। विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय भी सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस आंदोलन को दमन और आतंक के द्वारा दबाना चाहते हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि देश तोड़ने की साजिश रचने वाले के नापाक मंसूबे चकनाचूर होंगे और सामंती संस्कृति की विरासत की जीत होगी। बिहार के तमाम आमजन से अपील किया कि बिहार बंद के दिन सड़क पर उतरकर मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं।

You may have missed