February 24, 2025

कर्नाटक : महज 10 महीने के बच्चे को हुआ कोरोना, रिश्तेदार निगरानी में

CENTRAL DESK : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक 10 महीने के बच्चे के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। दक्षिण कन्नड़ की डेप्युटी कमिश्नर सिंधु बी रूपेश ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बताया जाता है कि 10 महीने के इस बच्चे को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, इसी वजह से इसे मेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे की आगे जांच होने पर इसके कोरोना से ग्रस्त होने की जानकारी मिली। डीसी रूपेश ने जानकारी दी कि इस बच्चे के नजदीकी रिश्तेदारों को भी निगरानी में रखा गया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस बच्चे को यह संक्रमण कहां से मिला। डीसी के मुताबिक, बच्चे की हालत स्थिर है और इस बात की पूरी एहतियात बरती जा रही है कि कोरोना संक्रमण आसपास के इलाकों में न फैले। बता दें इससे एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से 8 महीने के बच्चे के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया था।

You may have missed