PATNA : करोड़ीचक में भटकता मिला लापता बालक उमैद अनवर, लोगों ने दिया आश्रय
फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ के टमटम पड़ाव निवासी मो. अनवर के सात साल का बेटा उमैद अनवर फुलवारी शरीफ के ही करोड़ी चक गांव में भटकता हुआ मिला। करोड़ीचक गांव के एक परिवार ने रात के वक्त एक अबोध बालक को रोता देख उसे अपने घर ले गये और रात भर साथ में रखा। सुबह अखबारों और सोशल मीडिया के जरिये बालक के लापता होने की खबर देख लोगों ने उसे उसके घर पहुंचा दिया। अल्पसंख्यक परिवार के भटके बच्चे को रात भर आश्रय देकर करोड़ीचक गांव के लोगों ने मिसाल पेश की है। परेशानहाल मो. अनवर के परिवार में लापता बच्चे उमैद अनवर को देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और रात भर अपने घर में सुरक्षित रखने वाले परिवार का आभार जताया। इधर बच्चे की बरामदगी की खबर से थाना पुलिस ने भी राहत की सांस ली। बता दें कि रविवार शाम करीब 5 बजे घर से खेलने निकला 7 वर्षीय उमैद अनवर भटक गया था, जिसे रात में अपने घर का पता नहीं चल पाया।