PATNA : कंकड़बाग में 2 फरवरी को होगा होटल रूपम टावर का शुभारंभ
पटना। राजधानी के कंकड़बाग इलाके में जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होटल रूपम टावर शुभारंभ होने वाला है। नवनिर्मित होटल रूपम टावर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए होटल के संचालक मनीष कुमार ने बताया कि कंकड़बाग का इलाका राजधानी के अन्य इलाकों की तुलना में हमेशा से अत्याधुनिक होटलों की कमी महसूस कर रहा था। पटनावासियों की इस जरूरत को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होटल रूपम टावर की ग्रैंड ओपनिंग 2 फरवरी को होने जा रही है। इस होटल में सभी सुविधाओं से परिपूर्ण 15 रूम्स की सुविधा अतिथियों को मिल सकेगी। वहीं होटल के दूसरे संचालक संदीप कुमार ने बताया कि होटल में 2 अत्याधुनिक बैंक्वेट हॉल्स मौजूद हैं, जो कि शादी-विवाह, सामाजिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों सहित अन्य आयोजनों के लिए अत्यंत उपयुक्त स्थान साबित होगा। मौके पर डॉ. बीबी भारती, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अरूण कुमार एवं होटल के मुख्य निदेशक डॉ. सुरेश कुमार उपस्थित थे।