एनसीसी और महावीर कैंसर संस्थान का लगा संयुक्त रक्तदान शिविर, 21 लोगों ने किया रक्तदान
फुलवारी शरीफ। एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर पटना और महावीर कैंसर संस्थान लायन्स ब्लड बैंक ने कैंसर से पीड़ित गरीब मरीजों के लिए एनसीसी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर के अधिकारियों और एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाने के लिए एनसीसी हेड क्वार्टर के ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार तथा महावीर कैंसर संस्थान के प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल डॉ. शंभू शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि शिविर में 21 रक्तदान कर्ताओं ने रक्तदान किया। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने इस कोरोना महामारी में गरीब कैंसर रोगियों के लिए रक्तदान करने के लिए एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर के अधिकारियों एवं रक्तदाताओं को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी हैं।